Raipur openly hooliganism, youth kidnapped and beaten up overnight

राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी, युवक का अपहरण कर चाकू मारकर रातभर की पिटाई, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी, युवक का अपहरण कर चाकू मारकर रातभर की पिटाई! Raipur openly hooliganism, youth kidnapped and beaten up overnight

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 1:44 am IST

रायपुर। crime in raipur: राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडाई का वीडियो सामने आया है जिसमें रायपुर निवासी एक युवक को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा। बताया जा रहा है कि पुरा मामला शहर के सद्दू चांदनी चौक इलाके का है जहां कार सवार 4 से 5 अज्ञात कार सवार बदमाशो ने एक युवक जिसका नाम परमेश्वर धीवर बताया जा रहा है और शहर के मोवा इलाके की एलआईसी कॉलोनी का रहने वाला है और डाकघर विभाग में डेलीवेजेस पर प्यून के पद पर पदस्थ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: छत्तीसगढ़ में आज 91 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 110 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर, ​देखें जिलवार आंकड़ें… 

crime in raipur: बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले देर रात में अपने मामा के घर के सामने कार रूकने की आवाज पर दरवाजा खोलकर देखने भर से कार सवार अज्ञात बदमाशो ने पकड़कर कार तक ले गये और मारते हुए कार में डालकर ले गये और रातभर घुमाने के दौरान रातभर पिटाई करते रहे और किसी युवती के रेप करना स्वीकार करने की जिद करते हुए नंगा कर पिटाई कर विडियो भी बनाया।

Read More: ‘अगले छह महीने में गिर सकती है शिंदे सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए रहें तैयार’ 

crime in raipur: इसी दौरान शातिर बदमाशो ने पीडित परमेश्वर को चाकू से कई वार किये और सुबह होने पर मोहल्ले के पास कार से ही फेंककर फरार हो गये। पीडित के मुताबिक शातिर बदमाश किसी दूसरे युवक को ढूंढने आये थे। घटना के बाद पीडित युवक पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो बदमाशो मुकेश कुमार बंजारे,और नीरज निषाद उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर बाकी फरार आरोपियो की तलाश में जुटी है।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें