रायपुरः राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग थाना इलाकों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक की अब नेता भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर राजधानी रायपुर में बदसलुकी के शिकार हो गए।
Read More : Balrampur news: छत्तीसगढ़ के मजदूर की गुजरात में पीट-पीटकर हत्या, मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक
मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर इलाके में कुछ कार सवार युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की। मामले को लेकर पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर सिविल लाइन थाना पहुंचे। उन्होंने आईजी से बात कर सिविल लाइंस थाने में की शिकायत की है। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं।
Read More : अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने वाले चार लोगों पर गिरी गाज, पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी का मुद्दा सदन में उठा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से प्रकरण को गंभीरता से लेने की मांग की. मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि शिकायत पर अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।