Reported By: Tehseen Zaidi
, Modified Date: November 7, 2024 / 12:30 PM IST, Published Date : November 7, 2024/12:09 pm ISTरायपुरः Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंदते हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई। गनीमत रही कि आधी रात होने के कारण सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का चालक नशे में था।
Read More : Causes of coughing at night: रात में सोते समय आती है खांसी? तो बिस्तर पर जाने से पहले करें काम
Raipur News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला आजाद चौक थाना इलाके के ब्राह्मणपारा का है। दुर्ग जिले की पासिंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंदते हुए बिजली के में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को नेहरू नगर भिलाई निवासी केतन तिवारी चला रहा था। चालक केतन तिवारी NSUI में प्रदेश सचिव के पद पर पदस्थ है। आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में रहा होगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। इस वाहन की चपेट में कई गाड़ियां आई है। गनीमत यह रही कि हादसा रात को हुआ है। दिन में ब्राम्हण पारा में इलाके में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में कई जनहानियां भी हो सकती थी।
Raipur News: NSUI प्रदेश सचिव ने किया ट्रैफिक नियमों का…
11 seconds agoKankali Para Raipur : दो गुट में जमकर मारपीट |…
22 mins ago