Raipur News: Aman Sahu denied during interrogation

Raipur News: रायपुर मे गोलीबारी चलाने से अमन साहू ने किया इंकार, पूछताछ के दौरान छूटे पुलिस के पसीने

Raipur News: रायपुर मे गोलीबारी चलाने से अमन साहू ने किया इंकार, पूछताछ के दौरान छूटे पुलिस के पसीने

Edited By :   Modified Date:  October 16, 2024 / 10:28 AM IST, Published Date : October 16, 2024/10:19 am IST

रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर में कोल कारोबारी के दफ्तर के बाहर शूटआउट करने के आरोप में पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड से रायपुर ले आई है। जिसके बाद आज पूछताछ के लिए आरोपी अमन साहू को पेश किया, लेकिन आरोपी अमन साहू ने पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। अमन साहू ने शूटआउट करवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे 

Raipur News वहीं आरोपी अमन साहू ने पूछताछ के दौरान देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनने का लक्ष्य बताया है। अमन साहू ने कहा कि छग में स्थानीय स्तर पर भी कई लोगों से परिचय है। हालांकि नामों का खुलासा नहीं किया गया।

Read More: Today Rashifal : आज का दिन इन राशियों के लिए सुखद.. गणेश कृपा से जातकों की किस्मत, धन लाभ की संभावना 

आपको बता दें कि आरोपी अमन साहू ने तेलीबांधा स्थित कोल कारोबारी के दफ्तर के बाहर शूटआउट किया था। जिसके बाद 368 पेज का चालान किया। अब तक इस मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सागर, महिला सहयोगी पम्मी,शाहीद,चमन सिंह सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चलान पेश किया गया है और आशंका जताई जा रही है कि 3 से 4 आरोपी की और गिरफ्तारी हो सकती है।

Read More: MP News : बीना विधायक निर्मला सप्रे ने दिया विधानसभा के नोटिस का जवाब.. कहा- ‘मैंने दलबदल नहीं किया’ 

दनादन चलाई थीं गोलियां

गौरतलब है कि 13 जुलाई को रायपुर का तेलीबांधा रिंग रोड गोलियां चलने से दहल गया था। अमन साहू के गुर्गों ने सड़क और कंस्ट्रक्शन के बड़े कारोबारी पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर गोलियां चलाई थीं। इसके बाद पुलिस ने अमन साहू और मलेशिया में बैठे मयंक सिंह गैंग के कई शूटरों पर शिकंजा कसा था। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। इससे पहले 23 मई को रायपुर में एक बड़े कोयला कारोबारी की हत्या की साजिश भी हुई थी। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे इस गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो