रायपुर: Raipur Nagar Nigam राजधानी में बिना मास्क के लोगों पर की जा रही चालानी कार्रवाई पर रायपुर नगर निगम दोहरा रवैया अपना रहा है। एक तरफ सड़क में पैदल और दोपहिया वाहनों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों से 200 सौ रुपए चालान वसूला जा रहा है।
Raipur Nagar Nigam इस कार्रवाई को लेकर महिला समूह के साथ सड़क पर आए दिन विवाद और मारपीट की स्थिति भी बन रही है। लेकिन खुद नगर निगम के जिम्मेदार इसका पालन नहीं कर रहे हैं। नगर निगम की बैठकों में बड़े से बड़े पदाधिकारी से लेकर अन्य कर्मचारी भी बिना मास्क के शामिल हो रहे हैं, जो आम लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देते नजर आते हैं।
मामले में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अब आम लोगों से वसूली बंद होनी चाहिए। पहले सभी जिम्मेदार इस नियम का पालन कर करें। वहीं महापौर का कहना है कि लोगों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए कार्रवाई जरूरी है। निगम की तरफ से भी राजनितिक कार्यक्रम और बैठकों में गाइड का पालन करने निर्देश दिए जाते हैं।
Read More: Team India ने किया क्लीन स्वीप, तीसरे T-20 में वेस्टइंडीज को 17 से रन हराकर जीता सीरीज