Raipur Ganesh Visarjan jhanki 2022

Raipur Ganesh Visarjan 2022 : गणेश विसर्जन के दौरान बंद रहेंगे रायपुर के कई रास्ते, 500 से ज्यादा सुरक्षाकमियाें की रहेगी तैनाती

Raipur Ganesh Visarjan jhanki 2022 : राजधानी रायपुर में भगवान गणेश की विर्सजन झांकियाें के दौरान चाकूबाजी एक बड़ी चुनौती बन गई है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 10, 2022 10:14 pm IST

रायपुर। Raipur Ganesh Visarjan jhanki 2022 : राजधानी रायपुर में भगवान गणेश की विर्सजन झांकियाें के दौरान चाकूबाजी एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसके चलते पुरे रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस ने तैयारियां की है। शारदा चौक से शुरू होने वाले झांकी समारोह के दौरान पुरे रूट पर करीब 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गये है। पिछली बार झांकी समारोह के दौरान हुई चाकूबाजी में हत्या के मद्देनजर पूरे रूट पर पड़ने वाली गलियों को पुलिस ने खास फोकस किया है।

यह भी पढ़ें :  राहुल की’भारत जोड़ो यात्रा’ में भाजपा पूर्व सीएम को आमंत्रण, भारती ने यात्रा को लेकर कही थी ये बात…

Raipur Ganesh Visarjan jhanki 2022 : जिसके लिये प्रत्येक गली में पुलिस जवान तैनात किये गये है, जो सतत गलियों में रूकने वालों पर खास नजर रखेंगे और ज्यादा देर होने पर उनको रोकटोक करेगे । इसके अलावा सभी झांकियों की समितियो से चर्चा के दौरान पुलिस प्रशासन ने अपनी झांकियों के वॉलेटियरों को रिफ्लेक्टर वाली जैकेट और शांति व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिये गये है । साथ ही पुरे चल समारोह के रूट पर यातायात पुलिस के जवानो की भी तैनाती की गई है ।

यह भी पढ़ें :  Flipkart Sale 2022 : Flipkart sale के दौरान बेहद ही कम दामों में मिलेगा Google Pixel 6A, जानें कैसे पा सकते हैं डिस्काउंट

बंद रहेंगे ये रास्ते

Raipur Ganesh Visarjan jhanki 2022 :  इसके लिये राज्य के ज्यादात्तर जिलो से अतिरिक्त बल बुलवाया गया है।  इसके अलावा सभी आईटीएमएस समेत ड्रोन कैमरो से पुरे चल समारोह में नजर रखी जायेगी। शारदा चौक से रात 8 बजे से सभी झांकियो को नंबर देकर 9 बजे रवाना किया जायेगा । इस दौरान होने वाली भीड़ में कई पुलिसकर्मियों की सादी वर्दी में तैनाती भी कई है। आपको बता दें कि शारदा चौक से शुरू होने वाले चल समारोह के दौरान झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, कोतवाली चौक होते हुए सदर बाजार,कंकालीपारा से पुरानी बस्ती से होते हुए लाखेनगर चौक से रायपुरा अंडर ब्रिज होते हुए महादेव घाट में सभी मुर्तियों का विर्सजन किया जायेगा । इस दौरान शहर के कई रास्तों पर शाम 7 बजे से सभी वाहनों का प्रवेश पुरी तरह प्रतिबंधित रहेगा । जिनमें शास्त्री चौक से जयस्तंभ,तात्यापारा से शारदा चौक जाने वाला रास्ता…तेलघानी नाका से शारदा चौक और कालीबाडी से कोतवाली पहुंच मार्ग शामिल है ।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers