Raipur Firing Update: Mayank Singh gang had fired on Raipur businessman

Raipur Firing Update: मयंक सिंह गैंग ने की थी रायपुर के कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग, गैंगस्टर ने ली हमले की जिम्मेदारी, अब फिर दी ये चेतावनी

मयंक सिंह गैंग ने की थी रायपुर के कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग, Mayank Singh gang had fired on Raipur businessman

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: July 14, 2024 / 11:38 AM IST
,
Published Date: July 14, 2024 11:37 am IST

रायपुरः Raipur Firing Update छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग किसी और से नहीं बल्कि मयंक सिंह गैंग ने ही की थी। मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम कारोबारी और उसके कर्मचारियों से बाद निपटेंगे। सबसे पहले उस कंपनी में काम करने वाले स्टाप और अधिकारियों के घर-परिवार वालों को तत्काल यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने का काम करेंगे। मयंक सिंह ने लिखा है कि अमन साहू गैंग से मेरा पूर्व में रिश्ता अच्छा रहा है, लेकिन अब मै अमन साहू और उसके गिरोह के भरोसे नहीं बैठे रहने वाला हूं।

Read More : Non Veg Ban in Gujarat: शहर में नॉनवेज बेचने और खाने पर हमेशा के लिए लगा प्रतिबंध, दुकानों पर मांस दिखा तो होगी दंडात्मक कार्रवाई

Raipur Firing Update बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर के एक कारोबारी पर ऊपर गोलियां चलाई थी। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था। दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस ने आशंका जताई थी कि वारदात में लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का हाथ है, लेकिन अब मयंक सिंह गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।

Read More : Baraat Video Viral: शादी में बारातियों ने काटा बवाल! दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच जमकर चले लात-घूंसे, फिर चौखट से बैरंग लौटी बारात 

अमन साहू गैंग के 4 गुर्गें हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि 2 महीने पहले रायपुर पुलिस ने झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़े 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या की सुपारी मिली थी। इसके बाद इनमें से 3 शूटर रायपुर पहुंचे थे। जबकि एक को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers