रायपुर: Changes Time Table of Schools छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में भी मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी बढ़ने से लोग दोपहर में घरों से निकलना बंद कर दिए हैं साथ ही कूलर और एसी भी घरों में शुरू हो चुके हैं। हालात को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। बता दें कि इस बार प्रदेश में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है, मार्च महीने में ही 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
Read More: ब्लू बिकिनी में पोज देती नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, फोटो देखकर फैंस हुए फिदा
Changes Time Table of Schools रायपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में सभी स्कूल दो पालियों में खुलेंगे। पहली पाली में प्रायमरी और मिडिल स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11:30 से शाम 4:30 बजे तक संचालित होगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 29 मार्च से लागू किया जाएगा।