Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: Raipur crime news today राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके स्कूटी को लात मारकर गिराया और उससे मारपीट की। उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई।
Raipur crime news today जानकारी के अनुसार, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पीड़िता अपनी सहेली के साथ मठपारा में मोपेड पर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी निखिल यादव और उसके साथ संकल्प कुमार उसके मोपेड को लात मारकर गिराया। जिसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
पीड़िता की सहेली उसका वीडियो बनाने लगी, तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। आसपास से गुजर रहे कुछ युवकों ने बचाव किया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। भागने से पहले आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दिया कि दुष्कर्म की रिपोर्ट को वापस नहीं ली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। टिकरापारा पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
CG Hindi News: लौट रहा सुकून, बदल रही बस्तर की…
3 hours ago