रायपुर: Raipur Crime News प्रदेश में साइबर क्राइम की तर्ज पर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड सरकारी शिक्षक से 33 लाख 57 हजार रुपए की ठगी की है। बताया जा रहा है कि ठग ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर रिटायर्ड सरकारी टीचर को शिकार बनाया है।
Raipur Crime News जानकारी के अनुसार, मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक ठग ने खुद को प्रोफेसर बताकर रिटायर्ड सरकारी टीचर को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर मोटे रकम का लालच दिया। जिसके लिए ठग ने रिटार्यड सरकारी टीचर को लिंक भेजा। जिसके बाद रिटायर्ड टीचर चंद्रमणि पांडेय झांसे में आ गया और अलग अलग किस्तों में कुल 33 लाख 57 हजार रुपए दे दिए।
जब इसकी भनक रिटायर्ड सरकारी टीचर को लगी तो वे इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस अब ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।