Chakubaji in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन देवरपारा इलाके में चाकूबाजी की खबर सामने आई है। बता दें कि, रायपुर के देवरपारा इलाके में चाकू मारकर एक नाबालिग लड़के कृष वर्मा की हत्या की गई है। मामले की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, 2 युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस वारदात के पीछे क्या वजह थी ये अभी साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में तेलीबांधा थाना पुलिस जुट गई है।
बता दें कि, राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटना बढ़ गई है। धनतेरस की रात भी रायपुर के बीरगांव में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। घटना उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव के शुक्रवारी बाजार के पास की बताई गई। यहां देर रात एक 17 साल के नाबालिग ने 19 साल के एक युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
Follow us on your favorite platform: