Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Raipur Chakubaji News राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटना बढ़ गई है। यहां आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर राजधानी रायपुर के बीरगांव में चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Raipur Chakubaji News मिली जानकारी के अनुसार, घटना उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव के शुक्रवारी बाजार के पास का है। जहां देर रात एक 17 साल के नाबालिग ने 19 साल के एक युवक को चाकू मार दिया। जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने 17 साल के नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि लेनदेन की पुरानी रंजिश के चलते आरोपी नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है।