रायपुरः Raipur Cow Slaughter Case Latest News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात एक बड़े गौकशी के मामले का खुलासा हुआ है। मोमिन पारा के गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर रात में गौकशी में प्रयुक्त सामाग्रियों को जब्त कर एक संदेही को हिरासत में लिया था। इस पूरे मामले का कांग्रेस कनेक्शन भी सामने आया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह काम मोमिनपारा मस्जिद कमेटी का प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता हैदर अली के संरक्षण में चल रहा था। अब इस मामले को लेकर हैदर अली का भी बयान सामने आय़ा है।
Read More : CG Hindi News: शहीद परिवारों के हित में गृह मंत्री शर्मा का बड़ा फैसला, मंशा के अनुसार होगी अनुकंपा नियुक्ति
Raipur Cow Slaughter Case Latest News मोमिनपारा मस्जिद कमेटी का प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता हैदर अली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि गोमांस तस्करी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाने वाला शख्स नशे का आदी है। 4 महीने पहले नल कनेक्शन को लेकर मुझसे विवाद हुआ था। उन्होंने साजिश पूर्वक बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ राजनीतिक व्यक्ति हूं। राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कार्रवाई के लिए रायपुर एसपी को पत्र लिखा हूं।
Read More : परिवहन विभाग के काले कारनामें फिर हुए उजागर.. 50 करोड़ रुपए की उगाई की बात आई सामने, जानें पूरा मामला
बता दें कि मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं।
गौ सेवकों ने बताया कि पहली बार दरवाजा खुलने पर अंदर दो आदमी और दो से तीन महिलाएं दिखाई दीं। जांच के समय बिजली भी चली गई, जिससे चार से पांच लोग पिछले दरवाजे से फरार हो गए, लेकिन अवशेषों से स्पष्ट है कि गौकशी की गई है। वहीं अब कानूनी कार्रवाई के लिए मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।