Water Logging in Bilaspur : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों में लबालब जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर निगम के व्यवस्थाओं की पोल खोल के रख दी है। आधा शहर पानी-पानी हो गया है। तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हुए तो वहीं शहर की प्रमुख सड़कों में आधा से एक फीट तक पानी भर आया। इससे शहरवासियों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है।
बता दें बीते दिनों तेज बारिश से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, तालापारा, सरकंडा, जरहाभाटा सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित हो गया है। जलभराव से ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है। बीते शाम से लगातार बारिश हो रही है। वहीं इन समस्याओं को देखने के बावजुद नगर निगम प्रबंधन चुप बैठा हुआ है।
Water Logging in Bilaspur : शहर की लगभग सभी नालियां ओवरफ्लो हुई है, जबकि निगम ने दावा किया था कि नालियों की तह तक सफाई की गई है। इस बार नाली ओवरपफ्लों नहीं होगा और पानी आसानी से निकल जाएगा। लेकिन यह दावां भी फेल हो गया है। नालियों के ओवरफ्लो होने की वजह से मोहल्लों में जलभराव की समस्या बढ़ी है। वर्षा रुकने के बाद भी नालियां घंटो ओवरफ्लों होते रही है। जिसकी वजह से भी पानी को निकलने में समय लगा है।
Follow us on your favorite platform: