Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express
Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express : बिलासपुर। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के जगह तेजस ट्रेन के परिचालन का निर्णय रेलवे ने वापस ले लिया है। अब बिलासपुर- नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ही परिचालन होगा। इसके लिए जोन में वंदे भारत की नई रैक आ गई है। ये जरूर है कि, नई सुविधा के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में कटौती कर दी गई है। अब 8 कोच के साथ बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा।
दरअसल, मध्य भारत के पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को लेकर लगातार संशय की स्थिति बन रही है। देश के अलग – अलग हिस्सों में चल रही वंदे भारत ट्रेनों में बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत की ऑक्यूपेंसी सबसे कम है। यहीं नहीं जिस तरह बीते दिनों रेलवे ने बिलासपुर नागपुर के बीच चल रहे वंदे भारत एक्सप्रेस को सिकंदराबाद – तिरुपति के बीच इंटरचेंज करने का निर्णय लिया, और वंदे भारत की रैक को सिकंदराबाद भेज दिया। उसके बाद से बिलासपुर – नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर संशय की स्थिति बनने लगी।
हालाकि, इसके जगह रेलवे ने तेजस ट्रेन की सुविधा रेल यात्रियों को दी थी। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस ट्रेन के सुविधाओं में बड़ा अंतर देखा जा रहा था। साथ ही माना जा रहा था कि, रेलवे ओक्यूपेंशी कम होने के कारण वंदे भारत के जगह तेजस को रिप्लेस कर रहा है। इसे लेकर चर्चा और सवाल भी खड़े होने लगे थे। हालंकि, इस बीच रेलवे ने अपना निर्णय बदलते हुए बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के जगह तेजस ट्रेन के परिचालन का फैसला बदल दिया है।
अब बिलासपुर- नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ही परिचालन होगा। इसके लिए जोन में वंदे भारत की नई रैक आ गई है। ये जरूर है कि, नई सुविधा के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में कटौती कर दी गई है। अब 8 कोच के साथ बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पहले की तरह अपने निर्धारित शेड्यूल के साथ ही चलेगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि, ओक्यूपेंशी कम होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के नए रैक में कोच कम किए गए हैं, लेकिन सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही वंदे भारत एक्सप्रेस में रेल यात्री सुविधा के साथ यात्रा कर सकेंगे।
read more: प्रदर्शनकारी पहलवानों ने हनुमान मंदिर तक मार्च किया, बंगला साहिब गुरुद्वारा भी जायेंगे
बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया निर्धारित कर दिया गया है. रेलवे द्वारा जारी किराया लिस्ट के अनुसार कुल किराया बिलासपुर से रायपुर 905 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर 1695, दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर 1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए रखा गयाा था।
इसके अलावा एक्सक्यूटिव क्लास में कुछ राहत दिख रही है. इसमें बिलासपुर से रायपुर 470 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 635, बिलासपुर से राजनांदगांव 690, बिलासपुर से गोंदिया 865, बिलासपुर से नागपुर 1075, रायपुर से दुर्ग 380, रायपुर से राजनादगांव 440, रायपुर से गोंदिया 680, रायपुर से नागपुर 900, दुर्ग से राजनांदगांव 365, दुर्ग से गोंदिया 720, दुर्ग से नागपुर 845, राजनांदगांव से गोंदिया 565, राजनांदगांव से नागपुर 785 और गोंदिया से नागपुर 495 रुपए देना पड़ रहा था।