Rail passengers will have to face problems again, Railways canceled 18

रेल यात्रियों को फिर करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, रेलवे ने रद्द की 18 ट्रेने, ये है वजह

Railways canceled 18 trains : ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक और ऐसी खबर सामने आई है जिसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: June 17, 2022 11:58 pm IST

बिलासपुर : Railways canceled 18 trains : ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक और ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद यात्रियों की चिंता और बढ़ सकती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : पेशेवरों को UGC ने दिया बड़ा तोहफा, नौकरी के चलते PHD नहीं कर पा रहे कंप्लीट, तो पढ़े ये खबर… 

दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 20 से 23 जून तक अलग- अलग दिनों में 18 ट्रेनों को रद्द किया है और 4 अन्य ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों को थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते रद्द किया है। राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच थर्ड लाइन के विस्तार का काम होना है। इसलिए रेलवे प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़े : महिलाओं की तरह श्रृंगार करता है पति, सच्चाई आई सामने तो उड़े पत्नी के होश, कोर्ट पहुंचा मामला 

यहां देखे रद्द की गई ट्रेनों के नाम

Railways canceled 18 trains : 01. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी। 02. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी। 03. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 04. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।

05. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 06. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 07. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़े : अवॉर्ड शो में खिसक गई जाह्नवी कपूर की ड्रेस, फिर जो हुआ वीडियो में हो गया कैद, यहां देखें 

Railways canceled 18 trains : 08. दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 09. दिनांक 20 जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 10. दिनांक 201 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 11. दिनांक 20 जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 21 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 13. दिनांक 19 जून, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 14. दिनांक 21 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

यह भी पढ़े : राजधानी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 1797 नए मरीज, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग 

Railways canceled 18 trains :  15. दिनांक 20 जून, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16. दिनांक 23 जून, 2022 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17. दिनांक 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18. दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेने गंतव्य से पहले होगी समाप्त

19. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी । 20. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी । 21. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी। 22. दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।

 

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 
Flowers