Raigarh two Sisters Death News and Updates || Image- IBC24 News File
Raigarh two Sisters Death News and Updates: रायगढ़: जिले के पचधारी एनीकट में दो युवतियों की लाश मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों युवतियां सगी बहनें थीं और पारिवारिक विवाद के कारण सोमवार देर रात घर से निकली थीं। मंगलवार सुबह उनकी लाश एनीकट में तैरती हुई मिली, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मामला खुदकुशी का हो सकता है।
मृतक बहनों की पहचान की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात एक बहन का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर चली गई। उसकी छोटी बहन भी उसके पीछे घर से निकल गई। दोनों बहनें रातभर घर नहीं लौटीं और सुबह एनीकट में उनकी लाश मिली।
Raigarh two Sisters Death News and Updates: आशंका जताई जा रही है कि एक बहन ने गुस्से में आकर खुदकुशी करने की कोशिश की होगी और दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।
घटना पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया है। वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतक बहनों के परिजनों को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
दो बहनों के मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “रायगढ़ के चक्रधर नगर स्थित पचधारी डैम में डूबने से दो बेटियों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। ईश्वर से दिवंगत बेटियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!”
रायगढ़ के चक्रधर नगर स्थित पचधारी डैम में डूबने से दो बेटियों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है।
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। ईश्वर से दिवंगत बेटियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
ॐ शांति!
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 25, 2025