Police behaving like criminals with farmers

Raigarh News: किसानों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव कर रही पुलिस, पहले खड़ी फसलों को रौंदा, फिर चलाई…

किसानों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव कर रही पुलिस, पहले खड़ी फसलों को रौंदा, फिर चलाई... Police behaving like criminals with farmers

Edited By :   Modified Date:  April 3, 2023 / 04:35 PM IST, Published Date : April 3, 2023/4:35 pm IST

Police behaving like criminals with farmers: रायगढ़। जिले के नेतनागर में केलो परियोजना के नहर निर्माण का विरोध कर रहे किसानों ने सोमवार को जूट मिल थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया। किसान खड़ी फसल को रौंद देने से नाराज थे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Read more: आसनसोल एक्सप्रेस में ऐसी हालत में मिले 14 लड़के और 18 लड़कियां, इस काम के लिए ले जा रहे थे मुंबई 

किसानों का कहना था कि नहर का विरोध कर रहे किसानों के साथ पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों की तरह बर्ताव किया बल्कि जबरिया उनकी खड़ी फसलों को भी रौंदते हुए नहर निर्माण शुरु कराया गया। ऐसे में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले दोषी अधिकारियों पर वे एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं। किसान जूट होकर थाने में जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो भाजपा ने भी उन्हें समर्थन दिया।

Read more: महीनों से स्कूल में ताला लगने से खतरे में आया बच्चों का भविष्य, इस वजह से पढ़ाई नहीं करना चाहते बच्चे 

किसानों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। किसानों का कहना था कि पुलिस उनकी रिपोर्ट तक लिखने को तैयार नहीं है। ऐसे में वे धरना देकर विरोध कर रहे हैं। इधऱ मामले की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह किसानों को शांत कराया है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें