Parents arrested for posing as a road accident by killing their son: रायगढ़। पारिवारिक विवाद के दौरान हुई मौत को सड़क हादसे का रूप देने के एक मामले में एक दंपत्ति को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने सगे बेटे की हत्या की थी और पुलिस से बचने के लिए इसे सड़क हादसे का रूप दिया था। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहड़ापाली की है।
दरअसल लोहड़ापानी गांव में रहने वाले कुहरू सिदार का 18 वर्षीय बेटा टेकमणि छुट्टियों में अपने घर आया था। 5 अप्रैल को वह घर से बाइक लेकर घूमने चला गया। वापस आने पर टेकमणि का उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान पिता ने टेकमणि को एक लाठी मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए टेकमणि के माता-पिता ने उसके शव को रोड पर ले जा कर फेंक दिया।
पुलिस को दूसरे दिन मृतक का शव मिला, जिसके बाद परिजनों ने सड़क हादसे की आशंका जताई। पुलिस को मामले की जांच दौरान शरीर पर मिले चोट के निशान और माता-पिता के संदिग्ध बयान पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब घटना की बारीकी से जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक के घर से साक्ष्य भी बरामद किया है। आरोपियों ने घटना के बाद खून के धब्बे और मारपीट के निशान को छुपाने के लिए आंगन की लिपाई पुताई कर दी थी। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें