Raigarh Gang Rape Update: रायगढ़ गैंगरेप से चिंतित ओपी चौधरी.. कहा, ‘पीड़िता की पहचान न हो सार्वजनिक, फास्ट ट्रैक कोर्ट में करायेंगे सुनवाई’

OP Choudhary Raeaction on Raigarh Gang Rape Case रायगढ़ गैंगरेप से चिंतित ओपी चौधरी.. कहा, 'पीड़िता की पहचान न हो सार्वजनिक, फास्ट ट्रैक कोर्ट में करायेंगे सुनवाई'

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 04:29 PM IST

This browser does not support the video element.

 

OP Choudhary Raeaction on Raigarh Gang Rape Case: रायगढ़: जिले के पुसौर ब्लाक में हुए गैंगरेप मामले में प्रदेश के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। ओपी चौधरी ने कहा है कि घटना बेहद दुर्भाग्य जनक है। हमारा पहला प्रयास है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, और पीड़िता की पहचान किसी भी दृष्टिकोण से सार्वजनिक ना हो। इसलिए सीधा मिलना जुलना, उनके गांव-घर जाना घर जाना ना कर के हम अप्रत्यक्ष रूप से उनसे सम्पर्क कर पुलिस प्रशासन के जरिए सख्त कार्रवाई के लिए लगे हुए हैं।

अमेरिका, कनाडा में प्रवासन रोकने ब्राजील कुछ एशियाई देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगाएगा प्रतिबंध

जिला एसपी को ख़ास निर्देश

घटना के 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज होने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है आठवां आरोपी उड़ीसा क्षेत्र में मृत पाया गया है। आरोपी पीड़िता या उसके परिवार पर किसी तरह का दबाव न डाल सकें इसके लिए मैं एसपी को खास तौर पर निर्देशित किया है। एसपी को यह भी निर्देशित किया गया है की विशेष सुरक्षा टीम तैनात कर परिजनों की निगरानी रखें।

UP Police Sipahi Bharti Pariksha: 11 टेलीग्राम चैनल पर FIR दर्ज, सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने की अफवाह फैलाने का आरोप

सार्वजनिक न होने पाएं पहचान

OP Choudhary Raeaction on Raigarh Gang Rape Case: ओपी चौधरी ने कहा है कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर त्वरित तौर पर मामले का चालान कोर्ट में पेश करने के निर्देश भी एसपी को दिए गए हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि मामले में पुलिस के माध्यम से कोर्ट से यह भी अपील की जाएगी कि प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्दी हो ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके, दोषियों को कठोर सजा मिल सके। इस मामले में यह सुनिश्चित किया गया है की पीड़िता की पहचान किसी भी तरह से सार्वजनिक ना हो।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो