Bijli Bill In Raigarh: जानकर हैरानी होगी कि उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का तकरीबन 54 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। नियामक आयोग ने मार्च तक हर हाल में राशि की रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बकायादारों पर बिजली विभाग ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। विभाग ने 20 हजार से अधिक के बिजली बिल बकाया वाले तकरीबन 2 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है। पंद्रह दिनों के भीतर बिल जमा नहीं करने पर लाइन काटने की चेतावनी भी दी गई है।
मार्च तक वसूलने के दिए निर्देश
दरअसल रायपुर बिलासपुर दुर्ग व रायगढ़ शहर में मार्च के बाद प्रीपेड मीटर सिस्टम शुरु करने की तैयारी है। इसके लिए राज्य स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संबंधित ठेका कंपनी अप्रैल महीने के बाद शहरी क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने वाली है। इसके पहले सीएसपीडीसीएल को उपभोक्ताओं का पिछला बैलेंस क्लियर करना है। रायगढ़ जिले की बात करें तो जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर तकरीबन 54 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। नियामक आयोग ने इस राशि को हर हाल में मार्च तक वसूलने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में विभाग ने बकायादारों को नोटिस जारी करना शुरु कर दिया है।
कुर्की नोटिस करेंगे जारी
Bijli Bill In Raigarh: विभाग ने 1 लाख से अधिक की बकाया राशि वाले 98 उपभोक्ताओं को 50 हजार से 1 लाख तक की बकाया राशि वाले 544 उपभोक्ताओं को और 20 हजार से 50 हजार तक की बकाया राशि वाले 1200 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि राशि जमा नहीं करने पर लाइन काटने की कार्रवाई के साथ ही साथ कुर्की का नोटिस भी दिया जाएगा। बकायादारों के खिलाफ न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे।