Politics started before the inauguration of ROB: रायगढ़। शहर में नवनिर्मित कोतरारोड आरओबी के उद्घाटन के पहले ही इस पर श्रेय लेने की राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस इसे अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के हाथों कल इस आरओबी का लोकार्पण करने की तैयारी में है। इधऱ भाजपा इसे पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल की देन बता रही है। भाजपा का कहना है कि पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने आरओबी की स्वीकृति दिलाई थी।
ऐसे में कांग्रेसी विधायक इसे अपनी उपलब्धि बताकर वाहवाही बटोर रहे हैं। भाजपा ने यहां तक कहा है कि अगर आरओबी कांग्रेस सरकारी की देन है तो विधायक तथ्यों के साथ सामने आएं भाजपा खुले मंच पर डिबेट के लिए तैयार है। दरअसल रायगढ़ शहर के कोतरारोड इलाके में लंबे समय से रेल्वे ओवर ब्रिज की मांग चली आ रही थी। दिसंबर 2018 में इसका भूमिपूजन हुआ और निर्माण कार्य शुरु हुआ। वर्तमान में ब्रिज पूरा हो चुका है और कल इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। लेकिन भाजपा अब ब्रिज निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक पर सवाल उठा रही है।
भाजपा का कहना है कि रायगढ़ के विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने साल 2018 के बजट में इस प्रस्ताव को शामिल कराया था। उनके कार्यकाल में ही ब्रिज को स्वीकृति मिली थी, जबकि कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक इस ब्रिज को अपने सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। ब्रिज भाजपा सरकार की देन है। चूंकि रायगढ़ विधायक के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है लिहाजा वे पिछली सरकार के किए गए कार्यों को भी अपना बताकर झूठी वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि ब्रिज को लेकर उनके पास सारे प्रमाण हैं। अगर कांग्रेस को लगता है कि भाजपा झूठ बोल रही है तो विधायक तथ्यों के साथ सामने आएँ वे बहस के लिए तैयार हैं।
इधऱ मामले में विधायक प्रकाश नायक सफाई दे रहे हैं। विधायक का कहना है कि ब्रिज की घोषणा भले ही पूर्ववर्ती सरकार में हुई हो लेकिन उसकी तकनीकी स्वीकृति से लेकर राशि की स्वीकृति तक का काम उन्होने कराया है। उन्होने न सिर्फ ब्रिज का भूमिपूजन किया है बल्कि अब लोकार्पण की भी तैयारी है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारण इस तरह की बयानबाजी कर भाजपा व्यर्थ की सुर्खियां बंटोरने की कोशिश कर रही है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें