स्वयंभू बाबा की करतूत, कलेक्टर के सिर पर चप्पल रखने की कोशिश | Hindi News:

स्वयंभू बाबा की करतूत, कलेक्टर के सिर पर चप्पल रखने की कोशिश

स्वयंभू बाबा की करतूत, कलेक्टर के सिर पर चप्पल रखने की कोशिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: May 1, 2018 8:41 am IST

कोयंबटूर। तमिलनाडु के सलेम कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक शिकायत के दौरान एक शख्स ने अजीबो-गरीब हरकत करने की कोशिश की। कलेक्टर रोहिणी रामदास लोगों की शिकायतें सुन रही है। फरियादियों में स्वयंभू बाबा के नाम से मशहूर अरूमुगुम में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- राहुल का बीजेपी पर हमला- भावी जवानों के सीने में एससी-एसटी लिखने को बताया संविधान का अपमान

कलेक्टर लोगों से उनकी शिकायतों का आवेदन ले रही थीं। इसी दौरान बाबा कतार से बाहर निकलर अचानक कलेक्टर के पास आ पहुंचे, और अपनी चप्पल निकालकर कलेक्टर के सिर पर रखने ही वाले थे। कलेक्टर को आभास होते ही वो वहां हट गई। बाबा की इस हरकत के बाद वहां मौजूद पुलिस ने बाबा को वहां हटाकर हिरासत में ले लिया है। 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चीफ मिनिस्टर रैली के दौरान भरपूर नींद लेते हुए ,देखे वीडियो

स्वयंभू बाबा ऊर्फ अरुमुगुम अपने इलाके में लोगों को उनके सिर पर चप्पल रखकर आशीर्वाद देता है। इससे पहले भी बाबा ने एक अधिकारी के साथ ऐसा करने का प्रयास किया था। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 
Flowers