Raigarh Fraud News: चौतरफा मुनाफे का झांसा देकर महिला से की करोड़ों की ठगी, स्टार्टअप कंपनी में निवेश के नाम पर दिया वारदात को अंजाम |

Raigarh Fraud News: चौतरफा मुनाफे का झांसा देकर महिला से की करोड़ों की ठगी, स्टार्टअप कंपनी में निवेश के नाम पर दिया वारदात को अंजाम

Raigarh News: चौतरफा मुनाफे का झांसा देकर महिला से की करोड़ों की ठगी, स्टार्टअप कंपनी में निवेश के नाम पर दिया वारदात को अंजाम

Edited By :   Modified Date:  November 22, 2023 / 04:25 PM IST, Published Date : November 22, 2023/4:25 pm IST

अविनाश पाठक, रायगढ़:

Raigarh Fraud News: रायगढ़ के जूट मिल इलाके में रहने वाली एक महिला स्टार्टअप कंपनी में निवेश के नाम पर 1 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने कौशल विकास योजना का सेंटर खोलने के नाम पर कंपनी में निवेश किया था लेकिन कंपनी चिटफंड की निकली और तो और रुपए निवेश के बाद कंपनी के डायरेक्टर ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। महिला ने जूट मिल थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Read More: CG DA Increase: महंगाई भत्ता बढ़ने पर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने जताया चुनाव आयोग का आभार, कर्मियों को दी शुभकामनायें

दो किस्तों में दिया था चेक

दरअसल कबीर चौक के राधिका रेसिडेंसी में रहने वाली महिला का मार्च 2022 में रायपुर में दीप सिहाग नामक युवक से परिचय हुआ था। युवक ने बताया कि उसकी तक्षशिला हाइट्स गुड़गांव में जीएआईटीएमसी नाम की स्टार्टअप कंपनी है और उसने देश के अलग-अलग कोनों में कंपनी की फ्रेंचाइजी दी है। कंपनी कौशल विकास योजना के तहत काम करती है। महिला युवक के झांसे में आ गई और उसने दो किश्तों में 50 – 50 लाख का चेक युवक को दे दिया। इसके कुछ दिनों बाद महिला उससे रुपए के बारे में पूछती रही तो युवक ने उसे रकम निवेश किए जाने और चौतरफा मुनाफे का झांसा दिया।

Read More: Vidisha News: चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड के जवानों का फूटा गुस्सा, पर्याप्त सुविधा न मिलने के कारण जताई नाराजगी

Raigarh Fraud News: साल भर बाद भी जब महिला को एक पैसे नहीं मिले और उसने पैसे की मांग की तो युवक महिला को धमकी देने लगा। महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ जिसके बाद महिला ने जूट मिल थाने में दीप सिहाग नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज जांच की बात कह रही है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp