Raigarh Mayank Dubey Got 147 Rank and Prateek From Got 156 Rank

UPSC परीक्षा में रायगढ़ के मयंक दुबे को मिला 147 वां स्थान, तो रायपुर के प्रतीक ने हासिल किया 156वां रैंक

UPSC परीक्षा में रायगढ़ के मयंक दुबे को मिला 147 वां स्थानRaigarh Mayank Dubey Got 147 Rank and Prateek From Raipur Got 156 Rank in UPSC Exam

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: May 30, 2022 5:18 pm IST

रायपुर: Mayank Dubey Got 147 Rank संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जारी परिणाम के अनुसार रायपुर की श्रद्धा शुक्ला 45वां रैंक हासिल किया है। श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है। वहीं, रायपुर के प्रतीक अग्रवाल ने 156 रैंक हासिल किया है। बताया जा रहा है कि रैंक के आधार पर प्रतीक को IPS या IFS कैडर मिलना तय है। प्रतीक का चयन UPSC के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो में हुआ है। वहीं, रायगढ़ जिले के टायंग गांव के मयंक दुबे को 147 रैंक लाकर IPS के लिए चयनित हुए हैं। बता दें कि यह परीक्षा 712 सिविल सेवा पदों को भरने के लिए थी, जिनमें से 22 पीएच वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Read More: ज्यादा बिजली बिल आने से हैं परेशान, तो लगा लें ये डिवाइस, बहुत ही कम आएगा बिल! कीमत भी आपके बजट में 

Mayank Dubey Got 147 Rank यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था। पर्सनल टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक किया गया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UPSC CSE Final Result 2021) रोल नंबर सर्च करके देख सकते हैं।

Read More: VIDEO: अब हनुमान जी के जन्‍मस्‍थान को लेकर संतों में विवाद, महंत का दावा- अंजनेरी में नहीं.. किष्किंधा में हुआ था जन्‍म

UPSC CSE Final Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • स्टेप 4- उम्मीदवार PDF में नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
  • स्टेप 5- रिजल्ट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।