रायगढ़: छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के उपर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक और कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टर को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पश्चिम बंगाल से से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है।
Read More : सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया 45 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार इन कंपनी से जुड़े लोगों ने प्रदेश के कई जिलों के निवेशकों को झांसा देकर पैसे जमा करवाए थे। इस कंपनी में 314 निवेशकों से पौने 8 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। पुलिस ने इस कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 3 लाख नगद, 40 लाख रुपए के सोने के जेवर, होंडा अकॉर्ड कार, घड़ी, बैंक पासबुक, एटीएम भी किया जब्त किया है। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी इस कंपनी के खिलाफ 35 से अधिक मामले दर्ज है।
Read More : कोरोना ने बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग, वैक्सीन लगवाने की अपील