Rahul's rescue continues for 26 hours, Army, NDRF and SDRF teams are

26 घंटे से जारी है राहुल का रेस्क्यू, सेना, NDRF और SDRF की टीम मौके पर है मौजूद

Rahul's rescue continues for 26 hours : जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: June 11, 2022 9:35 pm IST

जांजगीर-चांपा। Rahul’s rescue continues for 26 hours : जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन 26 घंटे से जारी है। घटना स्थल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। सीएम के निर्देश के बाद बालक को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने का काम तेजी से जारी है।

यह भी पढ़े : ED कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, केंद्र सरकार पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप

टनल के जरिए किया जाएगा राहुल की रेस्क्यू

Rahul’s rescue continues for 26 hours : बता दें कि, राहुल को बचाने के लिए टनल बनाया जाएगा। यह टनल 50 फीट गहरे गड्ढे से 15 फीट का बनेगा। गड्ढा बनाने का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इसके बाद टनल बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। सेना, NDRF और SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। राहुल का रेस्क्यू देर रात तक होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े :  आवारा कुत्तों ने पांच साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया मामला दर्ज 

Rahul’s rescue continues for 26 hours :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली थी । CM भूपेश बघेल ने जांजगीर DM और SP से फोन पर बात की थी । बता दें कि मासूम को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी हुई है। बच्चे तक खाद्य सामग्रियां भी भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। वहीं बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उनकी बातचीत कराई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है। मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है। विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

 
Flowers