Rahul's journey... Modi's slogans, whose boat will land on shore?

Loksabha Election 2024 : राहुल की यात्रा.. मोदी के नारे, किसकी नाव लगेगी किनारे?… सुर्खियां बन गई राहुल की फ्लाइंग किस

Loksabha Election 2024 : काफिले के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे तो जवाब में राहुल की फ्लाइंग किस सुर्खियां बन गई ।

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2024 / 10:10 PM IST, Published Date : February 12, 2024/10:10 pm IST

रायपुर : Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी इन दिनों देश में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। इन दिनों न्याय यात्रा का पड़ाव छत्तीसगढ़ में है। सोमवार को राहुल गांधी के काफिले के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे तो जवाब में राहुल की फ्लाइंग किस सुर्खियां बन गई । राहुल के जैश्चर से एक बार फिर नफरत के बाजार बनाम मोहब्बत की दुकान पर बहस छिड़ गई है। सवाल है क्या इन जैश्चर्स और इस बहस से कांग्रेस को, खुद राहुल को लाभ होगा?

यह भी पढ़ें : High Blood Pressure: बिना दवा ब्लड प्रेशर हो सकता है कंट्रोल, अपनी इन आदतों में करें ये बदलाव 

Loksabha Election 2024 : अक्सर कांग्रेस सांसद बीजेपी और RSS को कटघऱे में खड़ा करने के लिए कांग्रेस को नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान बताने का एक भी मौका नहीं चूकते हैं। 2024 के रण से ठीक पहले मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है। 2 दिन के ब्रेक के बाद, 11 फरवरी को रायगढ़ में एक बार फिर राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि देश में कोने-कोने में नफरत फैलाई जा रही है। बीजेपी-आरएसएस देश में नफरत फैला रहे हैं। जबकि हमारी यात्रा का मकसद है नफरत से दूर प्यारा हिंदुस्तान बने। सोमवार को राहुल गांधी के काफिले के रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। जिस पर राहुल गाड़ी से उतरे, उनसे हाथ मिलाया और हाथ हिलाकर फ्लाइंग किस किया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर हुई जनसभा में राहुल ने OBC, GST, अग्निवीर योजना के बहाने मोदी पर बड़ा हमला बोला, राहुल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 74 फीसदी आबादी वाले OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाते हुए बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार को बुलाया गया। मोदी-मोदी के नारे और राहुल के फ्लाइंग किस वाले जैश्चर पर कांग्रेस का तर्क है कि, राहुल की यात्रा रोकने के लिए उकसावे वाले एक्शन हो रहे हैं जिसके जवाब में राहुल गांधी BJP कार्यकर्ताओं को भी प्यार बांट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन हिस्सों में गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश, ओले भी गिरे, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम 

Loksabha Election 2024 : इधर, बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा, उसके असर और उनके जैश्चर सबको खारिज करते हुए कटाक्ष किया। सीनियर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि अब राहुल गांधी की घिसी-पिटी बातों को कोई नहीं सुनना चाहता, राहुल की रास्तों पर फ्लाइंग किस का क्या मतलब ये कहीं और देते तो मतलब था।

कुल मिलाकर 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी-RSS को नफरत फैलाने वाले, देश को बांटने वाले पक्ष के तौर पर और खुद को मोहब्बत से उसका जवाब देने वाले दल के तौर पर स्थापित करना चाहती है। वैसे ये पहली बार नहीं है, 2023 में राहुल की पूरी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके अलग-अलग जैश्चर्स की सर्वाधिक चर्चा रही है। बीजेपी का दावा है कांग्रेस की इस कोशिश से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सवाल है अगर ये सब चुनावी मैदान में इमेज से जुड़ा अभियान है तो क्या जनता पर इसका वाकई असर पड़ेगा ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp