जगदलपुर : Kumari Selja statement : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम लोगों की जिंदगी को बदलने का काम किया है। एक बार फिर चुनाव आ गया है, सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हो जाए।
Kumari Selja statement : प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि, भाजपा राहुल गांधी का मुकाबला नहीं कर सकती। राहुल गांधी अमन शांति मोहब्बत का पैगाम दे रहे है और भाजपा नफ़रत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा, एक बार फिर लोगों की जुबान पर है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस आ रही है। इस चुनाव के समय में कांग्रेस के सभी संगठनों को मिलकर काम करने की जरुरत है।