राहुल गांधी कौन सी योजना देखने छत्तीसगढ़ आएंगे और क्या देखेंगे...? नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कसा तंज |Rahul Gandhi will come to Chhattisgarh to see which plan and what will he see...? Dharam Lal Kaushik

राहुल गांधी कौन सी योजना देखने छत्तीसगढ़ आएंगे और क्या देखेंगे…? नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कसा तंज

राहुल गांधी कौन सी योजना देखने छत्तीसगढ़ आएंगे और क्या देखेंगे...? Rahul Gandhi will come to Chhattisgarh to see which plan and what will he see...? Dharam Lal Kaushik

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 10:53 pm IST

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रदेश दौरे की चर्चा पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। कौशिक ने कहा कि, राहुल गांधी सरकार की कौन सी योजना देखने आएंगे और क्या देखेंगे? वास्तव में सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिसे वो दिखाएं।

Read More: ऐसी दरिंदगी देखी है कहीं…जिस देश में लागू है लोकतंत्र, वहां तालिबानी सजा देना कहां तक जायज?

उन्होंने आगे कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने न ही कोई शिलान्यास किया है और ना ही कोई भूमिपूजन। जो शिलान्यास और भूमिपूजन हुए हैं सब रमन सरकार के कार्यकाल के हैं। ऐसे में भाजपा ने जो मेहनत किया है और रमन सरकार के कार्यकाल की जो योजना और उपलब्धि है वही दिखाने के लिए है।

Read More: सत्ता संग्राम…बस्तर से शंखनाद! 2023 चुनाव से पहले बस्तर के वोटर्स को साधना चाहती है दोनों पार्टी?

 
Flowers