deepak baij on bjp cartoon video
deepak baij on bjp cartoon video: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए एक कार्टून वीडियो जारी किया है। गुरूवार को जारी किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी द्वारा एक महिला से पर्स छीनकर उसे मुस्लिम को देना दिखाया गया है। इस पोस्टर को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि भाजपा की ये हरकतें स्तरहीन हैं। (deepak baij on bjp cartoon video) इससे समझ आता है कि भाजपा इस वक्त डरी हुई है ।
दीपक बैज ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं। चौथे चरण के चुनाव के बाद पीएम समझ नहीं पा रहे हैं कि वे देश की जनता के सामने खुद को कैसे प्रैजेंट करें । कांग्रेस भाजपा के इस पोस्टर का विरोध करती है । (deepak baij on bjp cartoon video)
कांग्रेस का हाथ, जिहादियों के साथ pic.twitter.com/ydnJjPj3OW
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 15, 2024
read more: Road Accident: दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत, 6 घायल
वहीं छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर नक्सलवाद को लेकर भाजपा को घेरा है । सीएम विष्णुदेव साय के बयान जिसमें उन्होंने कांग्रेस को नक्सलवाद को प्रमोट करने का आरोप लगाया है, इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि जहां कुछ गलत होगा, कांग्रेस वहां पर सवाल उठाएगी ।
दीपक बैज ने कहा कि कांकेर में 3 लोगों को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया। सरकार ने इस पर अपना जवाब नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी है । पीडिया मामले में भी गांव वाले कह रहे हैं कि जो मारे गए वो निर्दोष आदिवासी थे। प्रदेश के मुखिया आदिवासी हैं, लेकिन ये दुख की बात है कि उनके राज में प्रदेश का आदिवासी सुरक्षित नहीं है ।
read more: उत्तर प्रदेश में ‘टीएमसी राजनीति’ का प्रयोग करना चाहती है सपा, कांग्रेसः मोदी
इसके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल समस्या को लेकर किए गए कार्यों की तारीफ किए जाने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि 15 साल भाजपा की सरकार रही और इस दौरान आराजकता औऱ जंगलराज की स्थिति थी। पिछले 5 महीनों में कुछ घटनाओं को छोड़ दें बाकी घटनाओं को ग्रामीण फर्जी बता रहे हैं । अमित शाह पिछले 10 सालों से बोल रहे हैं कि नक्सली समस्या को जल्द समाप्त कर देंगे,लेकिन अब तक इस दिशा में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।