रायपुर। Supreme Court Verdict मोदी सरनेम वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोष सिद्धि पर रोक की बात है, वहां हमने कुछ तथ्यों पर विचार किया। इस केस में जो अधिकतम सजा हो सकती है, वो राहुल को दी गई है।
वहीं राहुल गांधी को मिली कोर्ट से राहत के बाद सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो। राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते!
अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो,
सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो.✌️श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते!
यह INDIA की जीत है. #RahulGandhi pic.twitter.com/EBFDIdLJnh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023
जिसके बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी राहुल गांधी की सुनवाई के बाद कहा कि लोकतंत्र के गलियारे में सत्य की गूंज एक बार फिर गूंजेगी! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विशिष्ट फैसले की हार्दिक सराहना, जिसने की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। न्याय की जीत स्पष्ट है, और लोगों की अटूट आवाज किसी भी ताकत के सामने अडिग बनी हुई है।
Through the halls of democracy, the resounding call of truth shall reverberate once again!
Heartfelt appreciation for the distinguished verdict of the Hon'ble Supreme Court, which has stayed the conviction of Shri @RahulGandhi ji.
The triumph of justice is evident, and the…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 4, 2023