Protest against Nupur Sharma's statement in Chhattisgarh and MP

नूपुर शर्मा विवादः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पहुंची विवाद की आंच, कई जिलों में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

नूपुर शर्मा विवादः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पहुंची विवाद की आंचः Protest against Nupur Sharma's statement in Chhattisgarh and MP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 10, 2022 6:32 pm IST

रायपुरः Protest against Nupur Sharma पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आज मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

Read more : बिना इजाजत कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने 21 लोगों को किया गिरफ्तार 

Protest against Nupur Sharma छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर दफ्तर के सामने नुपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। वहीं कांकेर जिले में भी मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर उनके बयान को लेकर विरोध जताया।

Read more : खेलमंत्री तिवारी ने शतक लगाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा बंगाल

मध्यप्रदेश में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम समाज में लोग सड़कों पर उतर आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। टीकमगढ़ में कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समाज के लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं छिंदवाड़ा में भी लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध जताया।

Read more : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, कलेक्टरों को दिए ये निर्देश 

 नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दो एफआई दर्ज की हैं। एक एफआईआर में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरी प्राथमिकी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और विवादित पुजारी यति नरसिंहानंद समेत 31 लोगों को नामज़द किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दूसरी एफआईआर में दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पत्रकार सबा नकवी और अन्य शामिल हैं। जिंदल को पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Read more : लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें