IPS Officer promotion list

IPS अफसरों का प्रमोशन.. दीपांशु काबरा बने एडीजी, नेहा, अजय, मीणा, संजीव शुक्ला IG के पद पर हुए प्रमोट

IPS Officer pramostion list : छत्तीसगढ़ सरकार ने कई आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: April 25, 2022 1:06 pm IST

रायपुर। IPS Officer pramostion list  छत्तीसगढ़ सरकार ने कई आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार ने प्रमोशन को हरी झंडी देते हुए कई आईपीएस अफसरों के बदले प्रभार की ​सूची जारी की है।

यह भी पढ़ें:  लाउडस्पीकर को लेकर लाउड होने लगी सियायत, कांग्रेस विधायकों ने कहा- लाउडस्पीकर पर लगे प्रतिबंध

  IPS Officer pramostion list  महानदी भवन स्थित गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का लिस्ट जारी किया है। इनमें आईपीएस दीपांशु काबरा को एडीजी की जिम्मदारी दी हैं। वहीं, 2004 बैच की आईपीएस नेहा चंपावत, अजय यादव, बद्रीनारायण मीणा और डॉ. संजीव शुक्ला आईजी के पद पर प्रमोट हुए हैं। इसके अलावा अन्य अफसर भी अलग-अलग पदों पर प्रमोट हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: लुटेरों ने दंतेवाड़ा से हैदराबाद जाने वाली बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बनाया शिकार, 15000 रुपए लूटकर हुए फरार

 
Flowers