Reported By: Abhishek Soni
,अंबिकापुर: Ambikapur Latest News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पीजी कॉलेज में एक प्रोफेसर का गाली गलौज किया है। आरोप है कि प्रोफेसर ने छात्रों के साथ गाली गलौज किया है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छात्रों को रौब दिखाया है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Ambikapur Latest News जानकारी के अनुसार, घटना पीजी कॉलेज अंबिकापुर का है। जहां एक प्रोफेसर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ग्राउंड में साफ सफाई को लेकर प्रोफेसर ने छात्रों के साथ गाली गलोज की है। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा गया है।
इस घटना वीडियो सोश मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि आईबीसी 24 नहीं करता।