Home » Breaking-news » Today Live Updates CM Bhupesh Cabinet Big Decisions Read here Big decisions were taken before the elections
Today Live Updates : CM Bhupesh Cabinet Big Decisions: रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :-
महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण एवं उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में राज्य महुआ बोर्ड के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य में महुआ के वृक्ष बहुतायत में पाये जाते हैं। महुआ के फूल का पशु, पक्षी एवं मनुष्य सभी उपयोग करते है। महुए के बीज से तेल भी निकलता है। महुआ के फूल में औषधीय गुण भी मौजूद हैं तथा इसका बीज स्वस्थ वसा का अच्छा स्त्रोत है। राज्य में महुआ की उपलब्धता तथा इसके उपयोग की बाहुलता एवं वन तथा वनक्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत होने के कारण यह आवश्यक है कि इसके विकास हेतु विशेष प्रयास किया जाए, जिससे महुआ के फूल, फल एवं बीज का अच्छी गुणवत्ता के साथ संग्रहण एवं प्राथमिक प्रसंस्करण हो सके। इसके खाद्य एवं औषधीय उपयोग के साथ-साथ प्रसंस्करण को भी बढ़ावा मिल सके तथा बायोडीजल या एथनॉल के उत्पादन हेतु उद्योगों की स्थापना भी संभव हो सके। इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिये राज्य महुआ बोर्ड की स्थापना की गई है
CM Bhupesh Cabinet Big Decisions by ishare digital on Scribd
India News Today 06 October Live Today : खरगोन। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में दल बदल का खेल जारी है। दोनों ही पार्टिंयों में कार्यकर्ताओं का इधर उधर होना चुनाव में समस्या पैदा कर सकता है। एक बार फिर से बीजेपी को प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। बता दें कि जिला खरगोन की भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में 35 से अधिक लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है। जिले के टेमला और खारवा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के विधायक झूका सोलंकी ने सभी इन लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। बता दें कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में काफी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में ये दल बदल का खेल बीजेपी के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है। इससे पहले भी कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन त्यागकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।
रायपुर-
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष नियुक्त
विधायक कुलदीप जुनेजा को दिया गया पदभार
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने जारी किया आदेश
रायपुर-
भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
निहारिका बारिक को महा निदेशक, SIRD निमोरा रायपुर
श्रुति सिंह को आवासीय आयुक्त, छग भवन, नई दिल्ली
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
केशकाल-
देर शाम से रुक रुक कर केशकाल घाट में लग रहा जाम
ओवरटेक करने के चलते केशकाल घाट में लगा है जाम
SDOP, TI वाहनों को वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी
घाट में बड़े-बड़े गड्ढो और धूल से यात्री हो रहे परेशान
छतरपुर-
वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख 72 हजार रुपए जब्त
रामराज़ा कंस्ट्रक्शन के मैनेजर की कार से अवैध पैसे जब्त
आगामी विस चुनाव के मद्देनज़र चेकिंग के दौरान जब्त
सिविल लाइन थाना पुलिस की कार्रवाई, जांच जारी
भिलाई-
कुम्हारी ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू
रायपुर से दुर्ग मार्ग का चौड़ीकरण 6 दिनों में होगा पूरा
निर्माण कार्य के दौरान ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर रहे वाहन चालक
डाबरपारा, पावर हाउस, चंद्रा मौर्या सर्विस रोड का भी होगा चौड़ीकरण
ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने अल्टरनेट मार्ग का प्रयोग करने की करी अपील
24 घंटे जारी रहेगा मरम्मत का काम
केशकाल-
देर शाम से रुक रुक कर केशकाल घाट में लग रहा जाम
ओवरटेक करने के चलते केशकाल घाट में लगा है जाम
SDOP, TI वाहनों को वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी
घाट में बड़े-बड़े गड्ढो और धूल से यात्री हो रहे परेशान
ग्वालियर-
ऑयल फैक्ट्री में लगी आग,
दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर,
आग पर अभी तक नहीं पाया जा सका काबू,
झांसी रोड थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया बारहगाटा का मामला।
भिलाई-
कुम्हारी ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू
रायपुर से दुर्ग मार्ग का चौड़ीकरण 6 दिनों में होगा पूरा
निर्माण कार्य के दौरान ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर रहे वाहन चालक
डाबरपारा, पावर हाउस, चंद्रा मौर्या सर्विस रोड का भी होगा चौड़ीकरण
ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने अल्टरनेट मार्ग का प्रयोग करने की करी अपील
24 घंटे जारी रहेगा मरम्मत का काम
भिलाई-
सेक्टर 2 तालाब में स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा
प्रदेश का पहला तालाब जहां DMX सिक्वेंशियल म्युजिकल फाउंटेन हुआ शुरू
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने किया लोकार्पण
छठ के दौरान CM भूपेश बघेल ने की थी तालाब के सौंदरीकरण की घोषणा
भोपाल-
एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड जीता
स्वर्ण पदक जीतने पर कमलनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई
PCC चीफ ने ट्वीट कर लिखा
इस ऐतिहासिक जीत पर सभी भारतवासी हर्षित हैं
पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरे देश को आप सब पर गर्व है
रायपुर-
रविवि ने पूरक परीक्षा की जारी की समय सारिणी
27 अक्टूबर से होगी परीक्षा
बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अनेक विषयों के विद्यार्थी दिला सकेंगे परीक्षा
छतरपुर-
2 दिन से लापता महिला की मिली लाश
घर के पास खदान में तैरती हुई मिली लाश
ओरछा रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जांच मे जुटी पुलिस
हर पार्टी की रणनीति होती है कि किस चुनाव में कैसे जाना है। चेहरे के साथ जाना है, बिन चेहरे के साथ जाना है या कब चेहरे की घोषणा करनी है ....अभी तो चुनावों की घोषणा नहीं हुई है...मध्य प्रदेश में भाजपा रिकार्ड सीटें जीतेगी और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कटनी, मध्य प्रदेश
#WATCH हर पार्टी की रणनीति होती है कि किस चुनाव में कैसे जाना है। चेहरे के साथ जाना है, बिन चेहरे के साथ जाना है या कब चेहरे की घोषणा करनी है ....अभी तो चुनावों की घोषणा नहीं हुई है...मध्य प्रदेश में भाजपा रिकार्ड सीटें जीतेगी और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी: केंद्रीय मंत्री… pic.twitter.com/V1SmNUj6qN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
राजिम-
पैरी नदी पार कर 1 दंतैल हाथी पाण्डुका क्षेत्र पहुंचा
कुकदा, पोड़ गांव समेत 20 गांवों में अलर्ट जारी
वन अमला ने रात में घर से नहीं निकलने की अपील
हाथी की गतिविधियों पर वन विभाग की नज़र
भोपाल
भोपाल गैस त्रासदी मामले में डाउ कंपनी को लेकर भोपाल कोर्ट का आदेश..
भोपाल कोर्ट ने डाउ कम्पनी को दिए गए नोटिस को तामील माना...
3 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान कम्पनी के प्रतिनिधि ने पार्शियल अपीयरेंस का दिया था हवाला...
कोर्ट ने नोटिस को तामील माना..
ज्यूरिडिक्शन के मामले को लेकर कोर्ट ने विस्तृत जानकारी मांगी...
DJ कोर्ट के आदेश पर भगोड़े कंपनी को पेश करने की जिम्मेदारी डाउ की है, इस पर भी कम्पनी को देना होगा जवाब देना है...
लिखित जवाब के साथ कोर्ट ने विस्तृत जानकारी मांगी...
25 नंबर को अगली सुनवाई में लिखित जवाब के साथ भोपाल कोर्ट में पेश होने के आदेश...
7 बार समन भेजने के बाद डाउ केमिकल की तरफ से पहली बार वकील हुए थे पेश...
कंपनी को भोपाल ग्रुप फॉर इनफार्मेशन एन्ड एक्शन की 26 फरवरी 2004 की याचिका का भी जवाब देना होगा...
रायपुर-
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण
कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल हो रहे हैं शामिल
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित है कार्यक्रम
धार-
युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष भूपेंद्र सावनेर के घर पर किया पथराव
मनावर MLA समर्थकों पर हमला करने का लगाया आरोप
सभा में मनावर MLA डॉ हीरालाल अलावा का किया था विरोध
सभा में "हीरालाल हटाओ, कांग्रेस बचाओ" के लगाए थे नारे
विस अध्यक्ष भूपेंद्र सावनेर ने थाने में शिकायत आवेदन सौंपा
मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की सभा में हुए थे शामिल
बैकुंठपुर-
सरगुजा संभाग से साहू समाज ने मांगी टिकट
कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से मांगी टिकट
संभाग में किसी एक सीट पर टिकट की मांग की
संभाग में समाज के 1 लाख 20 हजार मतदाता है
नेतृत्व दीजिए नहीं तो नेतृत्व बदल देंगे का नारा दिया
भाड़ी में साहू समाज की बैठक में लिया गया निर्णय
पर्वतारोही राहुल गुप्ता भी बैठक में थे मौजूद
इंदौर -
सरकारी रिकॉर्ड में मर चुका आर्टिस्ट छाप रहा था भारतीय जाली नोट ...
आरोपी एक डेढ़ साल से नकली नोट छाप रहा था
आरोपी ने एक साल में खपा दिए 30 लाख के जाली नोट
एक फ्लैट से 4 प्रिंटर , नोट छापने के लिए प्रयुक्त कागज और छापने के बाद नोट चेक करने की यूबी लाइट मशीन पुलिस ने की बरामद.....
गिरोह नोट छापने के लिए बाजार में उपलब्ध स्टांप पेपर और बॉन्ड पेपर का करते थे उपयोग.....
1 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट पुलिस ने फ्लैट से किए बरामद ...
पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 व्यक्तियों को किया है गिरफ्तार .....
मुख्य आरोपी राजेश बिरपते है जो कि मूलतः बैतूल का रहने वाला है .....
आरोपी राजेश नाम बदलकर रह रहा था और बैंक खातों से लेकर सारे सरकारी डॉक्यूमेंट अशोक चौहान के नाम से बनावा चुका है ......
आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कराई कार फायनेंस
अन्नपूर्णा थाना पुलिस की कार्रवाई
शरद पवार जी हमारे साथ खड़े हैं...चुनाव आयोग के समक्ष मुख्य रूप से 2-3 बातें हुई हैं... हमने कहा कि पहले प्राथमिक रूप से हमें सुनें और फिर निर्णय करें कि कोई विवाद है या नहीं...उनकी दलीलों पर सुनवाई अब सोमवार को होगी: 'असली' NCP तय करने पर चुनाव आयोग की सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, दिल्ली
#WATCH शरद पवार जी हमारे साथ खड़े हैं...चुनाव आयोग के समक्ष मुख्य रूप से 2-3 बातें हुई हैं... हमने कहा कि पहले प्राथमिक रूप से हमें सुनें और फिर निर्णय करें कि कोई विवाद है या नहीं...उनकी दलीलों पर सुनवाई अब सोमवार को होगी: 'असली' NCP तय करने पर चुनाव आयोग की सुनवाई के बाद… pic.twitter.com/ihcsYVNax6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
अंबिकापुर-
बीच सड़क पर दिखा 11 हाथियों का दल
उदयपुर केदमा मार्ग पर दिखा हाथियों का दल
करीब 3 घंटे से आवागमन हुआ प्रभावित
वन विभाग का अमला मौके पर है मौजूद
लोगों को सतर्क कर पास नहीं जाने दी चेतावनी
आचार संहिता लगने से पहले केबिनेट की बैठक
CM निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू
केबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय होगा
भोपाल- मोहनखेड़ा के बाद मंडला आएंगी प्रियंका गांधी, 12 अक्टूबर को मंडला आएंगी प्रियंका गांधी। धार के बाद दूसरे आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में प्रियंका गांधी का दौरा। मालवा-निमाड़ के बाद अब महाकौशल पर प्रियंका गांधी की नजर, प्रियंका गांधी मंडला में जनसभा को करेंगी संबोधित।
हर पार्टी की रणनीति होती है कि किस चुनाव में कैसे जाना है। चेहरे के साथ जाना है, बिन चेहरे के साथ जाना है या कब चेहरे की घोषणा करनी है ....अभी तो चुनावों की घोषणा नहीं हुई है...मध्य प्रदेश में भाजपा रिकार्ड सीटें जीतेगी और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कटनी, मध्य प्रदेश
बिलासपुर_ रेलवे कर्मचारी के बेटे से 14.56 लाख की ठगी। ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कमाने का दिया झांसा, झांसे में आकर युवक ने किया ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर। धोखाधड़ी का केस दर्ज, तोरवा थाना क्षेत्र का मामला
रीवा- केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रीवा पहुंचे। सैनिक स्कूल पहुंचकर NCC केडेट्स के छात्रों से की चर्चा, आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल। केंद्रिय मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला। 21 साल पहले MP में दिग्गी का राज था: अनुराग सिंह
उस दौरान MP को एक बीमारू राज्य कहा जाता था, अंधेर नगरी चौपट राजा का दौर था: अनुराग सिंह। डबल इंजन वाली BJP सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्य बनाया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के जनता भवन में खेल महरान के लोगो, जर्सी और थीम सॉन्ग के विमोचन के लिए आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर 'वन्यजीव संरक्षण और सतत ईको पर्यटन विकास' कार्यशाला का उद्घाटन किया।
हांग्जो एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया।
दिल्ली: NCP प्रमुख शरद पवार 'असली' NCP का निर्धारण करने के लिए सुनवाई में भाग लेने के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे।
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा के "न्यू एज रावण" ट्वीट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: चंदौसी रोड पर एक थर्माकोल फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "निवेश के मामले में हमने जितने भी संवाद किए हैं उसमे से 40 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। हम देख रहे हैं कि किन पर करार करना है और कौन से राज्य के लिए ठीक रहेंगे। सभी पर विचार कर आकलन कर आगे बढ़ रहे हैं। जो हमारा निवेश सम्मेलन होगा उससे पहले एक बड़ी राशि हमको प्राप्त हो जाए हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। "
प्रियंका गांधी के जातिगत जनगणना बोले सिंधिया,
जिस पार्टी ने कभी भी पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया हो
70 वर्षों में पिछड़ा वर्ग कमीशन भी आया,तो मोरारजी देसाई जी के समय आया था
तब कॉंग्रेस ने उसका विरोध किया था
लागू हुआ तो BP सिंह की सरकार में हुआ,कॉंग्रेस ने तब भी विरोध किया
पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित,जनजाति के लिए किसी ने किया है तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है
जहां PM मोदी के मन्त्रीमंडल में 60% सदस्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से आते हैं
27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है
ये सिर्फ चुनाव के उत्सव में पूरे देश मे नया विषय उठाने की कोशिश कर रहे है।
पहले अपने कार्यकाल की बात करे कि उन्होंने क्या किया?
इस देश मे 65 वर्ष तक इन्होंने राज किया है
तब क्या काम किया पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए ?- सिंधिया
छात्रवास भवन नहीं होने पर SDM को सौंपा ज्ञापन
भवन नहीं होने से ग्रामीण बच्चों को होती है परेशानी
प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुआ मांग पूरा
2 दिन में मांग पूरा नहीं होने पर छात्र करेगे आंदोलन
मासूम बच्ची ने घर आकर परिजनों को दी जानकारी
ऑटो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संयोगितागंज थाना क्षेत्र की घटना
बिल्डिंग के बेसमेंट मैं पानी की टंकी से मिली तीन दिन से गायब युवक की लाश
युवक की गुमशुदगी का मामला तीन दिन पहले कराया गया था गोविंदपुरा थाने में दर्ज
पुलिस ने बेसमेंट में भरी पानी की टंकी को खाली कराया तो मिली गुम हुए युवक की लाश
गोविंदपुरा पुलिस कर रही मामले की जांच
आरोपी पंकज तिवारी को लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
मास्टर रोल में हाजिरी भरने और ऑनलाइन फिटिंग के नाम पर मांगी थी रिश्वत
आरोपी ने सरपंच रोहित मिश्रा से की थी रिश्वत की मांग
मझौली के दादर पंचायत के रोजगार सहायक है पंकज तिवारी
रीवा लोकायुक्त की सीधी सर्किट हाउस में कार्रवाई जारी
रायपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन में हुई रवाना
विदा करने सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री नेता रहे मौजूद
सीएम भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट से पाटन के लिए हुए रवाना
1.राज्य पावर कम्पनियों में एक अप्रैल 2004 और इसके उपरांत नियुक्त लगभग 10 हजार कर्मियों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा
2.पुलिस उप निरीक्षकों के पदों पर पदोन्नति अब 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की घोषणा
3.कृषि महाविद्यालय पखांजूर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नाम पर किए जाने की घोषणा
4.हल्बी, गोंडी, सरगुजिहा, भतरा जैसे स्थानीय बोलियों में पढ़ाई के साथ-साथ अब इन भाषाओं में शिक्षकों की
नियुक्ति करने की घोषणा
5.चारामा विकासखण्ड टंहकापार में महानदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण
6.कांकेर नरहरपुर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा
7.आदिवासी पुस्तकालय की स्थापना
8.अंतागढ़ से घोड़ागांव, अंजारी मार्ग पर पुल निर्माण
समर उद्दीन से एक दिन पहले हुआ था विवाद हथौड़ी और रोड से किया गुरुवार को जानलेवा हमला इलाज के दौरान तोड़ा युवक ने दम लड़की से बातचीत करने को लेकर की गई हत्या हत्या करने वाले चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में कोलार पुलिस कर रही मामले की जांच
सिंधिया बोले छोटी बात नही है, 150 से ज्यादा बच्चें फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए है, एक बच्चा तो वेंटिलेटर तक पहुंच गया है, हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है, लेकिन सख्त एक्शन होगा, जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएंगी, मैंने बच्चों से बात की है, उनसे और परिजनों से हाल चाल जाना है - सिंधिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि 2022 में पिछले 4 दशकों में वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों में सबसे कम हिंसा और मौतें दर्ज की गईं।
आम आदमी पार्टी ने एक लिस्ट जारी कर दावा किया है कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि I.N.D.I.A एलायंस बनने के बाद ED, CBI का इस्तेमाल कर गठबंधन के नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही है. लिस्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी से लेकर के पी चिदंबरम, शरद पवार, एम के स्टालिन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और संजय सिंह समेत 13 नेताओं पर ED की कार्रवाई और तारीख का जिक्र किया गया है.
"यह हमारी विदेश नीति और विदेशी सुरक्षा नीति में एक बड़ा बदलाव था। यह फिनलैंड को सामूहिक रक्षा के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध करता है जहां एक या कई सदस्य देशों के खिलाफ हमला होता है।" नाटो को सभी के खिलाफ हमला माना जाता है... हम अब रक्षा योजना अभ्यास, खरीद और नाटो की अन्य प्रणालियों का हिस्सा हैं..."
फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चों से मिलने पहुंचे,
एलएनआईपी में 100 से ज्यादा बच्चे हुए थे फूड प्वाइजनिंग का शिकार,
दो दिन पहले हुए थे शिकार,
अब 15 से ज्यादा बच्चें एडमिट है अस्पताल में।
BJP पूर्ण बहुमत से छग में सरकार बनाएगी
घोषणापत्र में वही होगा जिसे पूरा कर सकेंगे
5 साल पिकनिक कौन मनाया जनता ने देख लिया
यहां के MLA कोयला और शराब का धंधा कर रहे
कांग्रेस के टिकट देरी पर कांग्रेस पर बोला हमला बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया गुटबाजी का आरोप कांग्रेस में कोटा सिस्टम चल रहा है कमलनाथ, दिग्विजय,अरुण यादव, जीतू पटवारी सब अपने लोगों को टिकट दिलवाना चाहते है जनआक्रोश यात्रा मे कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ चुकी इसी के चलते कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव नहीं लड़ रहे है 3 घंटे मे कमलनाथ स्क्रीन कमेटी की मीटिंग छोड़ बाहर आ गए विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस vs कांग्रेस चुनाव होगा कांग्रेस के किसी नेता को प्रदेश की जनता से मतलब नहीं प्रियंका आई थी क्या उन्होंने कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा से माफी मांगी राजस्थान के महिला अत्याचार पर प्रियंका गांधी ने चुप्पी साधी
सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा सियासी दांव खेलते हुए राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को सीएम गहलोत ने गौ सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा, कुचामन को नए जिले बनाने का ऐलान किया है। तीन नए जिले बनने के बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुई इस घोषणा को चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी करेंगे 5 रैलियां, हर संभाग में एक रैली का प्लान
पीएससी, बढ़ते अपराध के मामलों पर प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ता
बूढ़ातालाब से सीएम हाउस की तरफ मार्च किया कार्यकर्ताओं ने
ABVP कार्यकर्ता को पुलिस ने सप्रे शाला मैदान के पास रोका
एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद उनके आवास से निकले
स्मार्ट सिटी भोपाल के CEO गौरव बैनल को हटाया गया
शहडोल जिला पंचायत CEO हिमांशुचंद्र को उप सचिव PWD बनाया गया
राजेश कुमार जैन को शहडोल जिला पंचायत CEO बनाया गया
भोपाल। IAS अधिकारियों के तबादले....सिद्धार्थ जैन को जिला पंचायत CEO इंदौर बनाया गया...नवीत कुमार धुर्वे जिला पंचायत CEO टीकमगढ़....इंदौर की जिला पंचायत CEO वंदना शर्मा को उप सचिव मंत्रालय...प्रखर सिंह SDM राजनगर छतरपुर...स्मार्ट सिटी भोपाल के CEO गौरव बैनल को हटाया गया....शहडोल जिला पंचायत CEO हिमांशुचंद्र को उप सचिव PWD बनाया गया...राजेश कुमार जैन को शहडोल जिला पंचायत CEO बनाया गया।
कांकेर ।महासम्मेलन में प्रियंका गांधी ने कहा ।सरकार बनी तो 10 लाख आवास बनाएंगे ।गरीब परिवार को यह मकान देंगे: प्रियंका ।
बिलासपुर।डीजल चोर गिरोह के पिटाई का विडियो वायरल।ट्रकों से डीजल चोरी करने पर हुई जमकर पिटाई।ट्रक ड्राइवरों ने मिलकर पीटा ।कार में भी की जमकर तोड़फोड़।सकरी थाना क्षेत्र के संबलपुरी का बताया जा रहा वायरल विडियो।चार डीजल चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस ।
#WATCH 26 अक्टूबर को 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम में PM मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हिस्सा लेंगे। फातोर्डा स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि बहुत अच्छे खेल होंगे। इन खेलों में 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 49%… pic.twitter.com/uhK0v7wEm7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
दतिया- दो युवकों का कट्टे से रील बनाते वीडियो हुआ वायरल। सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। ASP ने कहा, होगी कार्रवाई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/2xAHmhyw0W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
NCP प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे।
#WATCH NCP प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/EOng1E13aa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
कांकेर। महासम्मलेन में प्रियंका गांधी ने कहा- भईया,बहिनी और दीदी मन ल जोहार: प्रियंका। पंचायतों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया। बस्तर का मिलेट ब्रांड आज इंटरनेशनल बना है। बस्तर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया। BJP शासनकाल में हिंसा का राज था: प्रियंका। कांग्रेस सरकार ने हिंसा के जाल से निकाला: प्रियंका।
भोपाल। जनता से चुनाव लड़ने का पूछने के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज..कहा - चुनाव जनता से पूछकर ही लड़ा जाता है..बहनों से ही पूछते है चुनाव लड़े..वो कहती है चुनाव लड़ो...ये बहनों के साथ मेरा रिश्ता है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर बयान..कहा - कमलनाथ कर रहे है मध्यप्रदेश का अपमान...प्रदेश को चौपट कहकर प्रदेश को कमलनाथ अपमानित कर रहे है..यहाँ विकास विकास विकास हो रहा है।
भोपाल। आज का दिन मप्र के इतिहास में याद किया जायेगा...पहले हमने जन आर्शीवाद यात्रा निकाली तब भी प्रदेश की जनता को करोड़ों सौगात दी..विकास पर्व के दौरान भी सौगातें दी..ग्रामीण - शहरी क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है..शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है..मध्यप्रदेश में चौरफ़ा विकास हो रहा है..आज भी 18 विभागों के 53 हजार करोड़ से विकास कार्यों का लोकार्पण या भूमिपूजन किया है..
आज विकास की नई गंगा बहाने का काम हमने किया है..इन सौगातों के लिये मैं पीएम मोदी, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की टीम को बधाई देता हूं।
CM भूपेश बघेल ने की घोषणा।स्थानीय भाषाओं के लिए शिक्षक नियुक्त होंगे।कांकेर मेडिकल कालेज इंदिरा गांधी के नाम से होगा।
कांकेर।महासम्मलेन में CM भूपेश बघेल ने कहा।हमारी सरकार पंचायती राज को मजबूत की है।रमन सिंह आदिवासियों की जमीन छीन लिए थे।हमनें आदिवासियों की जमीन वापस दिलाई।हमनें आदिवासी संस्कृति बचाने काम किया।केंद्र आदिवासियों के खदान अडानी को दिए थे।हमनें आदिवासियों को खदान वापस दिलाया।स्वाभिमान के लिए हम टकराने से नहीं चूकेंगे।नगरनार स्टील प्लांट को हम बेचने नहीं देंगे।मोदी बताएं नगरनार को बेच रहे है या नहीं ?
आचार संहिता लगने से पहले केबिनेट की बैठक।भूपेश कैबिनेट की आज शाम होगी बैठक।केबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय।
मंच से मंत्री कवासी लखमा संबोधित कर रहे हैं। हजारों की संख्या मे प्रियंका गांधी को सुनने उमड़ी लोगो की भीड़।
तेलंगाना: आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा। मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है।
#WATCH तेलंगाना: आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा। मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है। #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/6FNWRjhMnl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि जब से जोशीमठ में आपदा की स्थिति पैदा हुई, तब से उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि जोशीमठ के लोगों की मदद की जाएगी। इसी क्रम में आज हमें धनराशि मिल गई है, अब तेजी से पुनर्वास, विस्थापन, पुनर्निर्माण और विकास के कार्य होंगे।"
#WATCH उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि जब से जोशीमठ में आपदा की स्थिति पैदा हुई, तब से उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि जोशीमठ के लोगों की मदद की जाएगी। इसी क्रम में आज हमें धनराशि मिल गई है, अब तेजी से पुनर्वास,… pic.twitter.com/huWUiO64VC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
रायपुर।नगर निगम एमआईसी की बैठक शुरू।निगम मुख्यालय गांधी सदन में हो रही बैठक।महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हो रही बैठक।विभिन्न मुद्दों पर हो रही चर्चा।
रायपुर।नगर निगम एमआईसी की बैठक शुरू।निगम मुख्यालय गांधी सदन में हो रही बैठक।महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हो रही बैठक।विभिन्न मुद्दों पर हो रही चर्चा।
टीकमगढ़।रिश्वत लेते महिला बाल विकास का परियोजना अधिकारी गिरफ्तार।40 हजार की रिश्वत के आरोप में किया गया गिरफ्तार।लोकायुक्त टीम ने परियोजना अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा।आंगनवाड़ी सहायिका से पदोन्नति करने मांगी थी 1 लाख की रिश्वत।शिकायतकर्ता सोनू शर्मा ने लोकायुक्त SP से की थी शिकायत।
मंच से मंत्री कवासी लखमा संबोधित कर रहे हैं। हजारों की संख्या मे प्रियंका गांधी को सुनने उमड़ी लोगो की भीड़।
Priyanka Gandhi Kanker Rally: वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में एक नगर निगम और पंचायत निकाय सम्मेलन में भाग लेंगी। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। इस दौरान वे 866 करोड़ रुपये के 518 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी। कांकेर रैली से जुड़ा पल पल का अपडेट यहां पढ़ें।
तेलंगाना: हैदराबाद में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक, ये सभी पार्टियां पारिवारिक पार्टियां हैं... BRS 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' है। यह एक पारिवारिक पार्टी है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि सोनिया-राहुल-प्रियंका की पार्टी है, एकमात्र राजनीतिक दल जो राष्ट्रीय दल के रूप में लड़ रहा है वह भाजपा है'।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक, ये सभी पार्टियां पारिवारिक पार्टियां हैं... BRS 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' है। यह एक पारिवारिक पार्टी है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि सोनिया-राहुल-प्रियंका की पार्टी है,… pic.twitter.com/fnH5zvxT2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
मुंबई : नांदेड़ में हुई संदिग्ध मौत के मामलों पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा-सिर्फ नांदेड़ ही नहीं अन्य जगह भी यह दुर्घटना हुई है। ये वही सिस्टम है जिसने कोविड के समय अच्छा काम किया था। उस समय मैं मुख्यमंत्री था और कई बार देश में अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में मेरा नाम आया था, तब वो मेरा नहीं इन्हीं लोगों का गौरव था, इन्हीं लोगों ने काम किया था... आज अचानक ऐसा क्या हो गया, ऐसी कौनसी महामारी आई है कि लगातार लोग मर रहे हैं लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा। राज्य में 2 स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन कहां हैं ?
#WATCH ...सिर्फ नांदेड़ ही नहीं अन्य जगह भी यह दुर्घटना हुई है। ये वही सिस्टम है जिसने कोविड के समय अच्छा काम किया था। उस समय मैं मुख्यमंत्री था और कई बार देश में अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में मेरा नाम आया था, तब वो मेरा नहीं इन्हीं लोगों का गौरव था, इन्हीं लोगों ने काम किया… pic.twitter.com/5AgxC6gYB1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव में एक इमारत में लगी आग पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, "...मृत्यु धुएं के कारण हुई है... कमेटी बनाई जाएगी, इसकी शाम को घोषणा की जाएगी... चूक तो हुई है, लेकिन इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है यह कहना अभी ठीक नहीं होगा। अभी गलतियां निकालने का समय नहीं है, अभी घायलों का सही इलाज कराने का समय है।"
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव में एक इमारत में लगी आग पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, "...मृत्यु धुएं के कारण हुई है... कमेटी बनाई जाएगी, इसकी शाम को घोषणा की जाएगी... चूक तो हुई है, लेकिन इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है यह कहना अभी ठीक नहीं होगा। अभी… pic.twitter.com/1QRKABVcnz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
तेलंगाना में भाजपा राज्य परिषद बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से निकल गए हैं....अति गरीबी 1% से भी कम हो गई, ये IMF बोल रहा है।"
#WATCH तेलंगाना में भाजपा राज्य परिषद बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से निकल गए हैं....अति गरीबी 1% से भी कम हो गई, ये IMF बोल रहा है।" pic.twitter.com/0Dj6TbJjLV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर होगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर होगा: CMO
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/9s6yI5u1nr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा द्वारा "नए युग के रावण" ट्वीट के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
#WATCH केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा द्वारा "नए युग के रावण" ट्वीट के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/zeYsVs8UKX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
टीकमगढ़।रिश्वत लेते महिला बाल विकास का परियोजना अधिकारी गिरफ्तार।40 हजार की रिश्वत के आरोप में किया गया गिरफ्तार।लोकायुक्त टीम ने परियोजना अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा।आंगनवाड़ी सहायिका से पदोन्नति करने मांगी थी 1 लाख की रिश्वत।शिकायतकर्ता सोनू शर्मा ने लोकायुक्त SP से की थी शिकायत।
गरियाबंद।31 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार।जब्त हिरों की कीमत 2 लाख रुपए।झरियाबहारा के पास से गिरफ्तार।मैनपुर थाना क्षेत्र का मामला।
भिलाई।लाखों की ठगी करने वाले 3 लाख आरोपी गिरफ्तार।मलेशियाई करेंसी बदलने के नाम पर की थी ठगी।ठगों ने असली नोटों की जगह थमा दी कागज की गड्डियां।ठग सुपेला में किराए के मकान में रहते थे आरोपी।सुपेला थाना क्षेत्र का मामला।
सुकमा।सुरक्षा बल के जवानों को मिली सफलता।जवानों ने 2 IED बरामद कर नष्ट किया।नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने लगा रखी थी IED।बगड़ेगुड़ा और इत्तापारा के समीप लगाई थी IED।नक्सल अभियान पर निकले थे DRG बस्तर फाइटर्स और जिला बल के जवान।
भाई दूज का त्यौहार लोकल छुट्टी घोषित।रायपुर जिले के लिए घोषित हुई छुट्टी।गोवर्धन पूजा सार्वजनिक छुट्टी घोषित होने के बाद लिया गया फैसला।सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश।
खरगोन।नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र - छात्राएं उतरे सड़क पर।सीएम के नाम खून से पत्र लिखकर निकाली रैली।हजारों छात्र - छात्राएं उतरे सड़क पर।बीच सड़क पर धरने पर बैठे छात्र - छात्राएं।2020-21 से परीक्षा नहीं होने से आक्रोशित हैं छात्र।
कांकेर।नगरीय निकाय व पंचायती राज महासम्मेलन।महासम्मेलन में शामिल हुईं प्रियंका गांधी।CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM TS सिंहदेव मौजूद।प्रभारी कुमारी सैलजा और दीपक बैज मौजूद।महासम्मलेन में कई मंत्री-विधायक मौजूद।
भोपाल।प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर।एस्मा के बावजूद काम पर लौटने से किया इंकार।सरकार को कर्मचारियो का जवाब, भले ही गिरफ्तार कर ले लेकिन हड़ताल से नही हटेंगे।हड़ताल अगर अगले कुछ घंटों में नही हुई खत्म तो प्रदेश में विद्युत व्यवस्था बिगड़ सकती है।
बीजापुर अपडेट।बस्तर बटालियन के जवान के अपहरण का मामला। परिजन नक्सलियों से कर रहे रिहाई की अपील।29 सितम्बर से नक्सलियों के कब्जे में है जवान।
पुलिस अधीक्षक ने भी नक्सलियों से की अपील।नक्सलियों से अब तक कोई जवाब नहीं मिला।
उज्जैन : रिक्शा चालक ने किया स्टंट।वीडियो हुआ वायरल।महाकाल थाना क्षेत्र की घटना।उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक चर्चाओं में बने रहते हैं।इसी के चलते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ई रिक्शा चालक हरि फाटक ब्रिज पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार को कांग्रेस की CEC की पहली बैठक।5 राज्यों के चुनावों के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों पर लगेगी मुहर।MP से पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम हैं CEC के मेंबर।
तमाम भाजपा नेता रोज डांट खा रहे हैं। इन लोगों का आपस में कोई समन्वय नहीं है... हमारी बड़ी सभा और जनता की भीड़ देखते हुए भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है...: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, रायपुर
#WATCH तमाम भाजपा नेता रोज डांट खा रहे हैं। इन लोगों का आपस में कोई समन्वय नहीं है... हमारी बड़ी सभा और जनता की भीड़ देखते हुए भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है...: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, रायपुर pic.twitter.com/myvG408YXx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
भोपाल
12 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
नए बने जिले पांढुर्ना और मैहर में SP की नियुक्ति
सुधीर कुमार अग्रवाल मैहर के पहले SP बने
राजेश कुमार त्रिपाठी पांढुर्ना के पहले SP होंगे
खंडवा SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला को हटाया गया
वीरेंद्र कुमार सिंह खंडवा SP बनाए गए
आगर मालवा के SP संतोष कोरी को हटाया गया
विनोद कुमार सिंह आगर मालवा जिले के SP बनाए गए
आर के हिंगणकर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण रेंज बनाए गए
कुमार सौरभ उप पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज मुरैना बनाए गए
सुनील कुमार जैन उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज बनाए गए
सविता सोहाने उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज बनाए गए
मनोज कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर (अपराध)
राम शहर प्रजापति पुलिस उपायुक्त भोपाल
भोपाल
रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा के "नए युग के रावण" ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने कहा, "ऐसा लगता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। मैने राहुल गांधी से अधिक शुद्ध और खुले विचारों का व्यक्ति नहीं देखा है। उनकी(राहुल गांधी) जिज्ञासा और धार्मिक जानकारी जितनी है उतनी शायद किसी की नहीं है।"
#WATCH रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा के "नए युग के रावण" ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने कहा, "ऐसा लगता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। मैने राहुल गांधी से अधिक शुद्ध और खुले विचारों का व्यक्ति नहीं देखा है। उनकी(राहुल… pic.twitter.com/Y9vqBvOOLN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत जबलपुर में अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए।
#WATCH मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत जबलपुर में अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए। pic.twitter.com/f1qvekTTs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
इंदौर : देपालपुर से बीजेपी उम्मीदवार मनोज पटेल का विरोध तेज
इंदौर के संभागीय कार्यालय पर बडी संख्या में पहुंचें भाजपा कार्यकर्ता
कार्यालय के बाहर ही कार्यकर्ताओ द्वारा की जा रही जमकर नारेबाजी
देपालपुर विधानसभा का टिकट बदलने की कर रहे मांग
राजेंद्र चौधरी के समर्थकों के द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन
रायपुर। BJP प्रत्याशियों की वायरल सूची पर कुमारी शैलजा का बयान
यह BJP का अंदरूनी मामला है
BJP के पास छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं बचा है
उनके पास उम्मीदवार नहीं हैं, आपस में ही गुटबाजी है
BJP ने राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाया मामले में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान
यही इनकी सोच और मानसिकता है
शीर्ष नेतृत्व जो भाषा बोलता है वही पार्टी के लोग अपनाते हैं
उनकी सोच छोटी है यह इस बात का प्रतीक है
भोपाल
प्रदेश के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रविंद्र भवन
एक दिन में 53 हजार करोड़ के 14हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास
12 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण है और 2हजार कार्यों का भूमिपूजन
प्रियंका गांधी की फ्लाइट पहुंची रायपुर एयरपोर्ट
सीएम भूपेश बघेल डिप्टी सीएम ts सिंह देव अगवानी के लिए मौजूद
प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज और चरण दास महंत भी मौजूद
रायपुर एयरपोर्ट से कांकेर के लिए रवाना होगी प्रियंका गांधी
पंचायती राज सम्मेलन में करेंगे शिरकत
भोपाल। सावन महीने की 450 रुपए की सब्सिडी
सीएम ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात
सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में भेजी गैस की सब्सिडी
36 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 219 करोड़ की राशि भेजी
भोपाल
Cm शिवराज सिंह कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे
रसोई गैस सब्सिडी ट्रांसफर करेंगे
36 लाख महिलाओं के खाते में भेजेंगे 219 करोड़ की सब्सिडी
#WATCH दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बिजनेस लीडर्स के साथ वन टू वन बैठक की। pic.twitter.com/6PsiBcvfqw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
तेलंगाना: हैदराबाद सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 2.12 करोड़ रुपये की कीमत का 3.734 किलोग्राम तस्करी का सोना और 16.46 लाख रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा ज़ब्त की।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 2.12 करोड़ रुपये की कीमत का 3.734 किलोग्राम तस्करी का सोना और 16.46 लाख रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा ज़ब्त की।
(वीडियो सौजन्य: सीमा शुल्क विभाग) pic.twitter.com/wIjp4422YZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
मुंबई: गोरेगांव में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना में मृतकों और घायलों की BMC ने सूची जारी की है। घटना में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।
इंदौर : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का इंदौर दौरा निरस्त
आईडीए द्वारा आयोजित विधानसभा दो में सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन करने आने वाले थे नरेन्द्र सिंह तोमर
ग्वालियर में आवश्यक काम होने कारण निरस्त हुआ दौरा
बुरहानपुर
आयकर विभाग का चार ठिकानों पर छापा
मैक्रो विजन स्कूल, राणा मार्बल्स में IT का छापा
इंजीनियर और कॉलोनाइजर के घर पर भी IT का छापा
अलग अलग टीम तीनो स्थानों पर कर रही जांच
रायपुर
भगवान राम को लेकर श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
भगवान राम सबके है किसी के बपौती नहीं
राम रग रग में बसे, कण कण में बसे
कौशल्या माता छत्तीसगढ़ की बेटी हैं
हम उन्ही के दिशा निर्देशों पर काम कर रहे
रायपुर
सोशल मीडिया पर भाजपा की वायरल सूची पर हो रहे विरोध को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा
पार्टी प्रजातांत्रिक है, सबको अपनी बात रखने का अधिकार
सभी को टिकट मांगने का अधिकार है
रायपुर
चुनाव से पहले फिर शुरू हुई भगवान राम को लेकर राजनीति
भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा
ये कितने भी राम मंदिर की बात करें
55 साल कांग्रेस ने राज किया
माता कौशल्या की याद इन्हे नहीं आई
भाजपा भगवान राम के आदर्शों को मानती आई है
कांग्रेस का चुनावी दिखावा है
प्रभु राम किसके साथ हैं हनुमानजी किसके साथ है
जब नवंबर में चुनाव होगा तो सारी चीजे खुलकर सामने आ जाएगी
कांग्रेस की आस्था नहीं हैं भगवान राम और कौशल्या माता के प्रति
रायपुर
प्रियंका गांधी की सभा को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा
प्रियंका गांधी का दौरा हवा हवाई है
प्रियंका गांधी हो, खरगे हो, या राहुल गांधी
सरकारी तंत्र का प्रयोग कर भीड़ इकट्ठी की जा रही
1 लाख की भीड़ का दावा करते हैं
5 हजार लोगों को भी इकठ्ठा नहीं कर पाते
मुंबई के गोरेगांव में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना में कुल 51 लोग घायल हुए। अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है, 35 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 घायलों को छुट्टी दे दी गई है। वीडियो घटनास्थल से वर्तमान समयानुसार लिया गया है।
बिलासपुर_
मुखबधिर बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को सौंपा
पिता से हत्या का बदला लेने आरोपी ने बच्चे का किया था अपहरण
पचपेड़ी पुलिस ने की कार्रवाई
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में लापता भारतीय सेना के जवानों की तलाश जारी है। इस बीच, भारतीय सेना उत्तरी सिक्किम में फंसे नागरिकों और पर्यटकों को भोजन, चिकित्सा सहायता और संचार सुविधाओं के विस्तार में सहायता प्रदान कर रही है: PRO डिफेंस, गुवाहाटी
जबलपुर@वायु प्रदूषण कम करने के लिए मिले 27 करोड़ रुपए
नगर निगम प्रदूषण कम करने शहर में खर्च करेगा राशि
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से शहर में बनाए जाएगें नए उद्यान
12 करोड़ रुपए की लागत से होगा उद्यानों का विकास
एनकेप के तहत चिकित्सा उपकरणों की भी होगी खरीदी
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक दिवसीय दौरा आज,
ग्वालियर शहर में आधा दर्जन से ज्यादा भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम में होंगे शामिल,
दोपहर 12:00 बजे ग्वालियर के महाराज बाड़े पर होगा कार्यक्रम।
इंदौर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज इंदौर में
विधानसभा दो में सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रतिमा स्थल का करेंगे भूमि पूजन
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 2000 किलो की 15 फीट ऊँची अष्टधातु की अश्वारोही प्रतिमा लगाई जाएगी.
साथ ही निरंजनपूर चौराहे का नाम किया जाएगा सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौराहा
Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle: महेश्वर में मोहन कैबिनेट की…
36 seconds ago