PM Awas Yojana in CG: पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्द आएंगे पैसे, वित्त विभाग से जारी हुए इतने करोड़ रुपए

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्द आएंगे पैसे, Pradhan Mantri Awas Yojana: Finance Department released an amount of 2560 crores

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 12:18 AM IST

 

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में ‘मोदी की गारंटी‘ के अंतर्गत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पक्के आवास प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को पक्के मकान देने के अपने वादे को निभाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्त विभाग ने केंद्र और राज्यांश मिलाकर 2,560 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों को अंतरित करने के लिए जारी कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमारा लक्ष्य राज्य के सभी आवासहीन परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराना है। यह पहल केवल आवासीय सुविधा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भी एक साधन है।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के बजट का आकार बढ़ा, 805 करोड़ 71 लाख का दूसरा अनुपूरक बजट पारित, इन चीजों के लिए राशि का प्रावधान 

अब तक 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी

वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। पहली किश्त केंद्रांश 1,550.30 करोड़ रुपये, राज्यांश 1,033.70 करोड़ रुपये कुल 2,584 करोड़ रुपये और दूसरी किश्त केंद्रांश 1,535.40 करोड़ रुपये, राज्यांश 1,024.60 करोड़ रुपये कुल 2,560 करोड़ रुपये जारी की जा चुकी है। लाभार्थियों को राशि सीधे उनके खाते में शीघ्र पहुंचाई जाएगी, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि भारत सरकार से प्राप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनके आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो सके।

प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत छत्तीसगढ़ में कितने परिवारों को पक्का घर मिलेगा?

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को पक्के घर देने की प्रतिबद्धता जताई है।

इस राशि का वितरण कैसे किया जाएगा?

यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे आवास निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके।

अब तक कितनी राशि जारी की जा चुकी है?

इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य राज्य के आवासहीन परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है, जो उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान में मदद करेगा।

वित्त विभाग ने कितनी राशि जारी की है?

वित्त विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2,560 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जिसमें केंद्र और राज्यांश शामिल हैं।