रायपुर: CG News today,अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जल्द ही क्रिप्टो क्रिश्चियनिटी डीलिस्टिंग और धर्मांतरण के विरुद्ध एक सशक्त कानून बनाने की मांग लेकर पदयात्रा करने वाले हैं । यह पदयात्रा जशपुर से लेकर रायपुर तक होगी।
Prabhal Pratap Singh padyatra, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर कानून बनाने के संबंध में उनकी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बात हुई है । मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाए जाने को लेकर गंभीरता से नहीं सोचा। यही वजह है कि आज उन्हें यह अभियान चलाना पड़ रहा है।
इस अभियान के तहत पिछले दिनों प्रबल प्रताप सिंह ने सक्ति में 651 धर्मांतरित परिवारों को पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई । उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा विगत कई वर्षों से सक्ति एवं आसपास के जिलों में धर्म परिवर्तन का विष फैलाया जा रहा है । धर्मांतरण से चुनाव प्रभावित हो रहा है और पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है। यह अत्यंत गंभीर और चिंता का विषय है ।