किसने किया अपमान...किसके दामन में दाग...इस सियासत में जनता किसकी सुने और किसे माने सच? |political turmoil in Chhattisgarh on Rajya Sabha Matter

किसने किया अपमान…किसके दामन में दाग…इस सियासत में जनता किसकी सुने और किसे माने सच?

किसने किया अपमान...किसके दामन में दाग...political turmoil in Chhattisgarh on Rajya Sabha Matter

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: August 14, 2021 10:51 pm IST

रायपुर: बीते 11 अगस्त को राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर केंद्र सरकार ने जांच के आदेश तो दे दिए हैं, लेकिन इस पर सियासी घमासान जारी है। पहले दिल्ली में केंद्र के 8 मंत्रियों ने मीडिया के सामने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को घेरा, तो अब रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर आरोप लगाए। तो कांग्रेस ने पूर्व IAS जीएस मिश्रा की बीजेपी में एंट्री के बहाने हमला किया और बीजेपी को वाशिंग मशीन तक कह डाला। भले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हों, लेकिन अपने को पाक साफ बता रहे है।

Read More: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन, कोरोना संक्रमण..वैक्सीनेशन..टोक्यो ओलंपिक को लेकर कही ये बात

राज्यसभा में 11 अगस्त को हुए हंगामे और हाथापाई की इन तस्वीरों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया। पूरे देश ने देखा कि कैसे सांसद हंगामा और हाथापाई कर रहे थे। छत्तीसगढ़ से सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम पर भी मार्शल से धक्का मुक्की करने के आरोप बीजेपी नेताओं ने लगाया। संसद में हुई घटना के बाद केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और विपक्ष पर सवाल उठाए, तो घटना के करीब 72 घंटे के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने महिला अस्मिता से जोड़कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जमकर घेरा। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि सदन में छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम ने मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की कर छत्तीसगढ़ का अपमान किया।

Read More: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एम्स निदेशक गुलेरिया का बड़ा बयान, बच्चों को अधिक संवेदनशील बताया

हालांकि बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सांसद छाया वर्मा ने केन्द्र की बीजेपी सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। छाया वर्मा ने कहा कि महिलाएं न तो सदन के अंदर और न ही बाहर सुरक्षित है। कांग्रेस सांसद ने बीजेपी की मानसिकता को भी महिला विरोधी बताया।

Read More: चेकिंग के दौरान चालक ने ASI पर चढ़ा दी कार, वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका भी दिल

राज्यसभा में हुए विवाद को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस पर वार किया, तो कांग्रेस नेता कैसे शांत रहते। आरोपों का जवाब देने संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने मोर्चा संभाला और पूर्व IAS जीएस मिश्रा के बीजेपी प्रवेश के बहाने हमला किया। त्रिवेदी ने कहा कि पिछले कुछ समय से बीजेपी वॉशिंग मशीन में तब्दील हो गई है, जहां दागदार लोगों को साफ कर पार्टी में शामिल कराया जाता है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसके भरोसे चल रही है, ये प्रदेश की जनता से छिपा नहीं है।

Read More: युवती से चेन छीन रहे थे बदमाश, पुलिस आरक्षक ने रोका तो मार दी गोली

राज्यसभा में हंगामा और जीएस मिश्रा की बीजेपी में एंट्री। दोनों मुद्दों का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है, लेकिन इन दोनों मुद्दों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि आरोप प्रत्यारोप की इस सियासत में जनता किसकी सुने और किसे सच माने?

Read More: सहदेव के बाद अब रानू मंडल ने गाया ‘बसपन का प्यार’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 
Flowers