सुकमा, 24 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में रविवार को विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड का एक कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने जिले के उसी इलाके में एक अलग स्थान पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक अन्य आईईडी भी बरामद किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईईडी विस्फोट पूर्वाह्न करीब 11 बजे चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नव स्थापित रायगुडा पुलिस शिविर के पास उस समय हुआ, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम वहां पहुंची।
डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है, जो घटना के समय अभियान पर निकली थी।
उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान डीआरजी कांस्टेबल पोडियम विनोद अनजाने में आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को प्रारंभिक उपचार दिया गया और आगे की चिकित्सा के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला बल की संयुक्त टीम ने चिंतलनार-नरसापुरम मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया। बाद में विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।
भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)