Police took out a procession of knife wielding criminals

Bhilai News: पुलिस ने 53 से ज्यादा चाकूबाज बदमाशों का निकाला जुलूस, दिलाई दोबारा अपराध न करने की शपथ

Bhilai News: पुलिस ने 53 से ज्यादा चाकूबाज बदमाशों का निकाला जुलूस, दिलाई दोबारा अपराध न करने की शपथ

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2023 / 12:16 PM IST
,
Published Date: September 27, 2023 12:16 pm IST

कोमल धनेसर, भिलाई:

Police procession of miscreants: दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 53 से अधिक बदमाशो को पकड़ा और सरे बाजार इनका जुलूस भी निकाला। इनमें अधिकांश वे आरोपी थे जो पहले से ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे चुके थे और कई फरार थे इनमें कुछ जेल से वापस आकर छुपते फिर रहे थे। इन बदमाश चाकूबाजो को पुलिस ने सुबह 4 बजे घेराबंदी कर पकड़ा।

Read More: Singrauli News: नकली सोने की बिस्किट बेचने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी किडनैपिंग की वारदात को दे चुके हैं अंजाम

दिलाई दोबारा अपराध न करने की शपथ

Police procession of miscreants: इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में सभी थाना प्रभारियों के बीच पहचान परेड कराए जाने के बाद इनका सिविल सेंटर चौपाटी के पास जुलूस भी निकाला गया। ताकि लोगों के बीच इनका डर खत्म हो। इसके बाद इन्हें दोबारा अपराध में शामिल न होने की शपथ भी दिलाई गई। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इनमें से कई आदतन अपराधी है औऱ कई जेल में छिपते घूम रहे थे, जिसे आज सुबह घेराबंदी कर पकड़ा गया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers