Police-Naxal Sukma Encounter Live Video: सुकमा: तीन दिन पहले सुकमा के भंडारपदर के जंगलों में डीआरजी और सुरक्षाबलों की टुकड़ी ने बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजामं दिया था। इस ऑप्स में सुरक्षाबलों ने तीन महिला और सात पुस्रुष नक्सली समेत 10 माओवादियों को ढेर कर दिया था। एनकउंटर के बाद सभी मृत नक्सलियों के शवों को भी जब्त कर लिया गया था। उनके पास से बड़े पैमाने पर हथियार और दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किये गए थे। पुलिस ने इस मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त पूरी कर ली थी।
Read More: 8th Pay Commission Latest News : 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट.. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगी तगड़ी बढ़ोतरी, जानें कितना आएगा सैलरी में उछाल?
Police-Naxal Sukma Encounter Live Video: वही अब इस ऑपरेशन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खुद किसी जवान ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया है। वीडियो में गोलियों की आवाज साफ़ सुनी जा सकती है। वही जवान किसी अन्य विनय नाम के जवान से बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि 1 मिनट 20 सेकेण्ड का यह वीडियो एनकाउंटर के दौरान ही तैयार किया गया है। हालांकि IBC24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Police-Naxal Sukma Encounter Live Video: बस्तर पुलिस ने मारे गए सभी 10 नक्सलियों में से 6 की शिनाख्त पूरी कर ली है। घटनास्थल से AK-47, इंसास और एसएलआर राइफल, 6 भरमार बंदूक, एक टैब समेत विस्फोटक भी बरामद किए गये थे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी और डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों पर लाखों का इनाम था।
Read Also: CG Cabinet Expansion News: कब होगा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीमंडल में विस्तार?.. गृहमंत्री ने कही बड़ी बात, उप चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस को घेरा
मारे गए नक्सली माओवादी संगठन में प्लाटून नंबर -4 के बताये जा रहे हैं।
PM Awas Yojana in CG: साय सरकार के फैसले से…
2 hours ago