बेरोजगारों को ठगने वाले 4 लोग पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे, अब वेबसाइट से खुलेगा कई राज

बेरोजगारों को ठगने वाले 4 लोग पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे! Police Exposed RCDSP Website who Cheat Unemployed Youth

Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: November 7, 2021 12:04 am IST

रायपुर: Police Exposed RCDSP Website राजधानी रायपुर में बैठकर प्रशासन की नाक के नीचे प्रदेश भर के सैकडों बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाली कंपनी RCDSP के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। IBC24 के खुलासे के बाद अलग-अलग जिलों से पीड़ित डीडी नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा रह हैं। इस मामले में संचालकों समेत 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब पुलिस ने कंपनी की वेबसाइट जांच कर खुलासा किया है की ठग कंपनी में और भी लोग शामिल हैं, जो बेरोजगारों को कभी मंत्री तो कभी अधिकारियों के नाम पर ठग रहे थे।

Read More: कुछ दिनों बाद सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानिए कब लगेगा Lunar Eclipse और कहां दिखेगा भारत में

Police Exposed RCDSP Website सरकारी विभाग की वेबसाइट की तरह दिखने वाली ठग कंपनी RCDSP का वेब पेज देखकर कोई भी झांसे में आ जाए। जांच में खुलासा हुआ है कि बेरोजगारों को झांसा देने के लिए ठगों ने वेबसाइट में सरकारी योजनाओं, विभाग और पद से मिलती-जुलती जानकारी डाली थी। ये भी खुलासा हुआ है कि RCDSP के संचालक युवाओं को सिर्फ सरकारी विभाग में नौकरी देने के नाम पर ही नहीं बल्कि मंत्रियों के यहां नौकरी दिलाने और दंतेवाड़ा, कांकेर, कोरबा समेत अन्य खदानों में नौकरी देने का भी झांसा देते थे। इसके लिए वो युवाओं को बकायदा मंत्रियों के बंगले और सरकारी ऑफिस भी घुमाने ले जाते थे।

 ⁠

Read More: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, तीन की मौत

पीड़ितों ने बताया की संचालकों ने नौकरी के लिए 5 लाख रुपए रेट रखा था, जिसके लिए उन्होंने डेढ़-डेढ़ लाख रुपए एडवांस दिया. संचालक लगातार पैसा मांग रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने पर मामला कुछ दिनों के लिए टल गया। इस बीच आईबीसी24 के खुलासे ने उन्हें बचा लिया। कई ऐसे परिवार हैं जो झांसे में पड़कर अपने तीन-तीन, चार-चार लड़कों की नौकरी के लिए साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा रकम दे चुके हैं। कई लोगों ने तो खेत गिरवी रखकर पैसे दिए हैं।

Read More: 7 नवंबर को होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पदाधिकारी

IBC24 के खुलासे के बाद RCDSP के चेयरमैन चंद्रप्रताप जोशी, डायरेक्टर जितेंद्र देवांगन, दीपचंद वर्मा, चीफ एक्जीक्यूटीव आफिसर संजय वर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इसमें कई और लोग शामिल हैं। कंपनी की वेबसाइट से खुलासा हुआ कि डायरेक्टर मनीष देवांगन, संचालक एमके साहू, शिक्षा संचालक रीता सोनकर, स्टेट फील्ड इंचार्ज योगानंद नेताम, सीईओ बी पद्मनाभन और कार्यालय अधीक्षक पद पर सजल श्रीवास्तव काम संभाल रहे थे, जो आफिस आने वालों को झांसा देते थे। खुद कंपनी का जोनल अधिकारी रहा शख्स बताता है कि लगभग 4 सौ लोगों से 35 हजार रुपए की डीडी नौकरी देने के नाम पर जमा करवाई है।

Read More: किसान की बेटी शिवानी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अंडर-23 अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"