नारायणपुर। Police celebrated Holi in Abujhmad :राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ पुलिस जवान प्राय: त्यौहारों में अपने परिवार से दूर रहकर अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहते हैं ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ त्यौहार मनाये तो निसंदेह जवानों का मनोबल बढ़ जाता हैl ऐसे ही इस बार नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्र में तैनात 16वीं वाहिनी छसबल के कमांडेट जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) सपरिवार अपने पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने होली त्यौहार में उनके बीच उपस्थित हुये।
ये भी पढ़ें: MP-CG Weather News : Chhattisgarh में तेजी से बढ़ रही गर्मी | प्रदेश में टूटा 10 सालों का Record
इस दौरान उन्होंने जवानों को अपने हांथों से गुलाल व रंग लगाया और जवानों के साथ ही जम कर ठुमका भी लगाया। वहीं उत्साहित पुलिस जवानों ने भी जम कर डांस किया और रंग त्यौहार की खुशियां एक दूसरे के साथ बांटी।
ये भी पढ़ें: मार्च के शुरुआत में ही गर्मी ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड, अप्रैल-मई में ताबड़तोड़ लू चलने की आशंका