रायपुरः Police Busted gang selling trucks छत्तीसगढ़ एक बार फिर बड़े फर्जी तरीके से ट्रकों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गैंग के सरगना सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग से जुडे लोग किराये पर ट्रक लेकर इंजन, चेचिस नंबर को बदल देते थे और फिर ट्रक को बेच देते थे। इस गैंग से जु़डे लोगों ने अब तक 285 ट्रकों को छत्तीसगढ़ में बेचा है। रायपुर SSP ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
Read More : वरूण की ऐसी हरकतें मुझे परेशान कर रही हैं…’ इस मशहूर हसीना ने खोले कई गहरे राज..!
Police Busted gang selling trucks मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाला सत्येंद्र कुमार का सरगना है। यह गैंग लोगों से किराए पर ट्रक लेता था। फिर उसका इंजन और चेचिस नंबर बदलकर बेच देता था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के करीब 20 ट्रक जब्त किए हैं।
Read More : Health Insurance Policy : हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन 5 बातों को न करें नजरअंदाज, वरना हो सकता है नुकसान
वहीं इस गैंग के पर्दाफाश होने के बाद सायबर सेल की टीम एक्टिव हो गई है और अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो गई है।