बलरामपुर: Accused Arrested: बलरामपुर की बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को नशीली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की कार से अवैध टेबलेट और कफ सिरफ जब्त किया है। पुलिस टीम को लंबे समय से ये जानकारी मिल रही थी कि कुछ युवक भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में लगे हुए है जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Accused Arrested: बता दें कि इन दिनों अवैध तरीके से नशे दवाईयों की खरीदी बिक्री बढ़ते ही जा रही है। जिस पर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए नशीली दवाईयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी कार से करीब 13 हजार 200 नग अवैध टेबलेट्स और कफ सिरफ जब्त किया गया है। जिसकी बाजरा में कुल कीमत साढ़े 8 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसपर बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धनवार बेरियर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।