अंबिकापुर: Arrested Army Jawan Who Firing in Liquor Shop शहर के एक शराब दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आर्ती जवान ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि जवान ने हवा में फायरिंग की, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर हवाई फायरिंग की थी।
Read More: जियो को बड़ा झटकाः 1.9 करोड़ यूजर्स ने बनाई दूरी, जानें अन्य कंपनियों का हाल
Arrested Army Jawan Who Firing in Liquor Shop मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार यादव 20 कुमाऊं रेजीमेंट अल्फा कंपनी में लांस हवलदार के पद पर देहरादून केंट में पदस्थ है। विकास ने आज शराब के नशे में धुत होकर रायफल से हवाई फायरिंग कर दी। मामले की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मौके से 6 खाली कारतूस एवं 6 नग जिंदा कारतूस जब्त किया है।
Read More: हाथी का हल क्या…कब तक यूं ही असमय मारे जाते रहेंगे इंसान और हाथी?
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
8 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
8 hours ago