Police arrested 4 accused of Kawardha Loharidih Case Update

Kawardha Loharidih Case Update: शिवप्रसाद की हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें किसने दिया था वारदात को अंजाम

Kawardha Loharidih Case Update: कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में बीते दिनों हुई शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Edited By :  
Modified Date: October 16, 2024 / 03:18 PM IST
,
Published Date: October 16, 2024 3:18 pm IST

कवर्धा : Kawardha Loharidih Case Update: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में बीते दिनों हुई शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Indore News: ऐतिहासिक धरोहर में हैलोवीन पार्टी पर मचा बवाल, MTA के डॉक्टरों ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण 

रघुनाथ के करीबी है चारों आरोपी

बिरसा पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक रघुनाथ साहू के बेटे दिनेश साहू सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रघुनाथ साहू का भांजा रोमन साहू, टेकचंद पटेल और राखीलाल साहू निवासी मध्यप्रदेश के बनाफरटोला बिरसा थाना जिला बालाघाट का रहने वाला है। ये सभी आरोपी मृतक रघुनाथ साहू के करीबी हैं।

15 सितंबर का है मामला

Kawardha Loharidih Case Update:  बता दें कि, पूरा मामला 15 सितंबर का है। 15 सितंबर की सुबह शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। उसके बाद लोहारीडीह के ग्रामीणों ने शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या होने के शक में मृतक रघुनाथ साहू का घर घेर लिया और उसे बंदी बनाया। उसके बाद उनके परिजनों से मारपीट की और घर को आग के हवाले कर रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया था।

यह भी पढ़ें : Collector Angry at Employees : अधिकारी नहीं कर पाए काम तो भड़के कलेक्टर, दीपावली से पहले रोक दी 54 लोगों की सैलरी, जानिए पूरा मामला 

ये चार आरोपी हुए गिरफ्तार

Kawardha Loharidih Case Update:  1. दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू जाति तेली उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़।

2. रोमन पिता सनूकलाल साहू(रघुनाथ का भांजा) जाति तेली उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।

3. टेकचन्द पिता सनूकलाल पटेल जाति मरार उम्र 24 वर्ष निवासी भेलवाटोला थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।

4. राखीलाल पिता सुखराम हिरवाने ( दिनेश की बुआ का बेटा )जाति तेली उम्र 40 वर्ष निवासी बनाफरटोला ग्राम रेलवाही थाना बिरसा, जिला बालाघाट।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers