कोंडगांवः PM Kisan Samman Nidhi KYC कार्यालय उप संचालक कृषि जिला कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारत सरकार द्वारा किसानों हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु ई-केवायसी कराना आवश्यक है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल में ई-केवायसी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
PM Kisan Samman Nidhi KYC इस संबंध में नोडल अधिकारी पीएम किसान योजना एवं सहायक संचालक कृषि सीएस कश्यप ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु सभी पात्र किसानों का ई-केवायसी पूर्ण कराना अनिवार्य है। जिले के कुल 59998 कृषकों में से अब तक 36352 किसानों का ई-केवायसी सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है साथ ही अद्यतन स्थिति में 23646 किसानों का ई-केवायसी कराया जाना अभी शेष है।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन कृषकों का ई-केवायसी अब तक नहीं हुआ है वे पीएम किसाना सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु 31 जुलाई 2022 तक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर अनिवार्यतः आधार कार्ड का सत्यापन कराकर ई-केवायसी कराना सुनिश्चित करें। इस अवधि में ई-केवायसी नहीं हो पाने की स्थिति में कृषक स्वमेव अपात्र होने के साथ आगामी किस्त का लाभ लेने से भी वंचित हो जायेंगे।
HM Amit Shah CG Tour News : हथियार छोड़ मुख्यधारा…
11 hours ago