रायपुर: Raipur Ashoka Biryani Hotel राजधानी रायपुर के अशोका बिरयानी होटल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अशोक बिरयानी होटल में शिकायतें मिल रही थी कि यहां शाकाहारी खाने में मांस मिल रहे है। जिसके बाद आज IBC24 की टीम ने इसकी खबर चलाई थी। अब IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। खाद्य विभाग की टीम अशोका बिरयानी पहुंची और जांच की है।
Raipur Ashoka Biryani Hotel मिली जानकारी के अनुसार, मामला मोहबा बाजार स्थित अशोका बिरयानी होटल का है। जहां खाद्य विभाग की टीम पहुंची, टीम को किचन में गंदगी मिली है और बड़ी मात्रा में पुराना खाना भी मिला है। अब टीम इन सभी खानों की सैंपल ले ली है।
आपको बता दें कि IBC24 में ही ये सवाल उठाया था कि अशोका बिरयानी की कई ब्रांच में शाकाहारी खाने में मांस के टूकड़े मिलते हैं। कई बार इनकी शिकायते भी सामने आ चुकी है। जिसके बाद अब प्रशासन हरकत में आई और बिरयानी सेंटर पहुंचकर मामले की जांच की है। खाद्य विभाग की टीम ने खाने के सैंपल भी लिए है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
3 hours ago